ETV Bharat / sports

Adelaide International: यास्त्रेम्साक पहुंची फाइनल में, एश्ले बार्टी से होगा सामना - फाइनल

ऐडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में डायना यास्त्रेम्साक ने आर्यना साबालेंका को 6-4, 7-6(4) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

Adelaide
Adelaide
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:06 PM IST

ऐडिलेड: यूक्रेन की युवा टेनिस खिलाड़ी डायना यास्त्रेम्साक ने शुक्रवार को आर्यना साबालेंका को मात दे ऐडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग फाइनल में जगह बना ली है. डायना ने साबालेंका को 6-4, 7-6(4) से हराया.

डब्ल्यूटीए ने डायना के हवाले से लिखा है,"ये जीत शानदार है, मैं इससे खुश हूं, खासकर इसलिए क्योंकि ये जीत साल की शुरुआत में आई. मुझे लगता है कि ग्रैंड स्लैम में जाने से पहले मुझे इससे आत्मविश्वास मिलेगा. इसलिए मेरे लिए फाइनल खेलना अच्छा होगा."

देखिए वीडियो

हालांकि फाइनल आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि वहां उनके सामने वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी होंगी. एश्ले ने सेमीफाइनल में अमेरीका की डेनियल कोलिंस को 3-6, 6-1, 7-6(5) से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है.

ऐडिलेड: यूक्रेन की युवा टेनिस खिलाड़ी डायना यास्त्रेम्साक ने शुक्रवार को आर्यना साबालेंका को मात दे ऐडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग फाइनल में जगह बना ली है. डायना ने साबालेंका को 6-4, 7-6(4) से हराया.

डब्ल्यूटीए ने डायना के हवाले से लिखा है,"ये जीत शानदार है, मैं इससे खुश हूं, खासकर इसलिए क्योंकि ये जीत साल की शुरुआत में आई. मुझे लगता है कि ग्रैंड स्लैम में जाने से पहले मुझे इससे आत्मविश्वास मिलेगा. इसलिए मेरे लिए फाइनल खेलना अच्छा होगा."

देखिए वीडियो

हालांकि फाइनल आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि वहां उनके सामने वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी होंगी. एश्ले ने सेमीफाइनल में अमेरीका की डेनियल कोलिंस को 3-6, 6-1, 7-6(5) से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है.

Intro:Body:



Adelaide International: यास्त्रेम्साक पहुंची फाइनल में, एश्ले बार्टी से होगा सामना



 



ऐडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में डायना यास्त्रेम्साक ने आर्यना साबालेंका को 6-4, 7-6(4) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.



ऐडिलेड: यूक्रेन की युवा टेनिस खिलाड़ी डायना यास्त्रेम्साक ने शुक्रवार को आर्यना साबालेंका को मात दे ऐडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग फाइनल में जगह बना ली है. डायना ने साबालेंका को 6-4, 7-6(4) से हराया.



डब्ल्यूटीए ने डायना के हवाले से लिखा है,"ये जीत शानदार है, मैं इससे खुश हूं, खासकर इसलिए क्योंकि ये जीत साल की शुरुआत में आई. मुझे लगता है कि ग्रैंड स्लैम में जाने से पहले मुझे इससे आत्मविश्वास मिलेगा. इसलिए मेरे लिए फाइनल खेलना अच्छा होगा."



हालांकि फाइनल आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि वहां उनके सामने वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी होंगी. एश्ले ने सेमीफाइनल में अमेरीका की डेनियल कोलिंस को 3-6, 6-1, 7-6(5)  से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.