नई दिल्ली : ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने शुक्रवार को डेविस कप के इस्लामाबाद में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकबाले की तारीख की घोषणा कर दी है. ये मुकाबला 29-30 नवंबर को होगा या फिर 30 नवंबर-1 दिसंबर को होगा.
एआईटीए ने बयान जारी कर कहा,"चार नवंबर को सुरक्षा समीक्षा होगी, जिसमें साफ हो जाएगा कि ये टाई इस्लामाबाद में हो सकता है या फिर वेन्यू को शिफ्ट करना होगा."
गौरतलब है कि डेविस कप का ये मुकाबला सितंबर में होने वाला था लेकिन 22 अगस्त को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए इसे टाल दिया.
यह भी पढ़ें- 'श्रीलंका को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान ने तब वहां का दौरा किया था जब वहां के हालात खराब थे'
आईटीएफ की डेविस कप समिति ने दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव के मद्देनजर मुकाबले अन्यत्र स्थानांतरित करने के भारत के अनुरोध के बाद इसे नवंबर तक स्थगित कर दिया था. जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापिस लेने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम कर दिए थे. इसके बाद से डेविस कप मुकाबले को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं.