न्यूयॉर्क: तीसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव ने गुरुवार को यूएस ओपन में अपने दूसरे दौर के मैच को आसानी से जीत लिया उन्होंने सीधे सेटों में क्रिस्टोफर ओ'कोनेल को हराकर तीसरे राउंड में एंट्री मार ली.
रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने यूएस नेशनल टेनिस सेंटर के लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम के अंदर 116 वें नंबर के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 6-3, 6-2, 6-4 से तीसरे दौर में पहुंचे.
अपने पहले ग्रैंड स्लैम की ओर कदम बढ़ाते 24 वर्षीय औऱ विश्व नंबर पांच मेदवेदेव पिछले साल की तुलना में एक बेहतर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. अब इनका सामना चौथे दौर के लिए अमेरिकी वाइल्डकार्ड जे.जे. से होगा.
वहीं, दूसरी ओर 5 घंटे के मैराथन मैच में 14 वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव और मार्टन फूकोविक्स की बीच चली जंग का आखिर फैसला आया- 6-7, 7-6, 3-6, 6-4, 6-1 और दिमित्रोव का यूएस ओपन 2020 का सफर यहीं खत्म हो गया.
पहले दो सेटों में, दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जहां एक तरफ हंगरी के खिलाड़ी मार्टन फूकोविक्स ने पूरी जान लगाकर दिमित्रोव को मैच छीनने से रोका तो वहीं दूसरी ओर दिमित्रोव ने फूकोविक्स को कड़ी टक्क्र दी.
ये मैच 5 घंटे तक चला वहीं इसमें 5वें सेट तक चलने के बाद फैसला आया जो फूकोविक्स के पक्ष में गया.