ETV Bharat / sports

जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों पर - Dangerous smoke caught fire in the forests

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मेलबर्न शहर की हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब है जिसका असर ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों पर पड़ रहा है.

AUSTRALIAN OPEN
AUSTRALIAN OPEN
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:23 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों पर पड़ा जब मंगलवार को एक क्वॉलिफायर सांस लेने में तकलीफ के कारण रिटायर हो गई जबकि यूजीनी बूचार्ड को चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.

मेलबर्न में हवा की गुणवत्ता का स्तर इस समय बेहद खराब है और नगर प्रशासन ने इसे खतरनाक करार दिया है. इन हालात में साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वॉलिफाइंग मुकाबले देर से शुरू हुए.

मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

ये भी पढ़े- होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट: सानिया मिर्जा ने शानदार जीत के साथ की टेनिस में वापसी

स्लोवेनिया की डालिला जाकुपोविच को स्विटजरलैंड की स्टेफानी वोएजेले के खिलाफ मैच में बार बार खांसी आने के बाद पीछे हटना पड़ा. वहीं बूचार्ड को छाती में तकलीफ के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा. बाद में उन्होंने तीसरा सेट और मैच जीता.

मारिया शारापोवा को भी एक नुमाइशी मैच में बार बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोग मारे जा चुके हैं और 2000 से अधिक घर तहस नहस हो गए.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों पर पड़ा जब मंगलवार को एक क्वॉलिफायर सांस लेने में तकलीफ के कारण रिटायर हो गई जबकि यूजीनी बूचार्ड को चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.

मेलबर्न में हवा की गुणवत्ता का स्तर इस समय बेहद खराब है और नगर प्रशासन ने इसे खतरनाक करार दिया है. इन हालात में साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वॉलिफाइंग मुकाबले देर से शुरू हुए.

मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

ये भी पढ़े- होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट: सानिया मिर्जा ने शानदार जीत के साथ की टेनिस में वापसी

स्लोवेनिया की डालिला जाकुपोविच को स्विटजरलैंड की स्टेफानी वोएजेले के खिलाफ मैच में बार बार खांसी आने के बाद पीछे हटना पड़ा. वहीं बूचार्ड को छाती में तकलीफ के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा. बाद में उन्होंने तीसरा सेट और मैच जीता.

मारिया शारापोवा को भी एक नुमाइशी मैच में बार बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोग मारे जा चुके हैं और 2000 से अधिक घर तहस नहस हो गए.

Intro:Body:

जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों पर



 



ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मेलबर्न शहर की हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब है जिसका असर ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों पर पड़ रहा है.



मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों पर पड़ा जब मंगलवार को एक क्वॉलिफायर सांस लेने में तकलीफ के कारण रिटायर हो गई जबकि यूजीनी बूचार्ड को चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.

मेलबर्न में हवा की गुणवत्ता का स्तर इस समय बेहद खराब है और नगर प्रशासन ने इसे खतरनाक करार दिया है. इन हालात में साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वॉलिफाइंग मुकाबले देर से शुरू हुए.

स्लोवेनिया की डालिला जाकुपोविच को स्विटजरलैंड की स्टेफानी वोएजेले के खिलाफ मैच में बार बार खांसी आने के बाद पीछे हटना पड़ा. वहीं बूचार्ड को छाती में तकलीफ के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा. बाद में उन्होंने तीसरा सेट और मैच जीता.

मारिया शारापोवा को भी एक नुमाइशी मैच में बार बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोग मारे जा चुके हैं और 2000 से अधिक घर तहस नहस हो गए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.