ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण WTA, ATP ने 7 जून तक स्थगित किया सेशन - WHO news

ATP और WTA टूर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वो अप्रैल के आखिर या मई के शुरू तक टूर्नामेंटों को निलंबित कर सकते है.

tennis tennis
tennis
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:30 PM IST

वॉशिंगटन: WHO द्वारा महामारी घोषित हो चुके कोरोनावायरस के कारण सभी पुरुष और महिला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट 7 जून तक स्थगित कर दिए गए हैं. ATP और WTA ने घोषणा की कि क्लेकोर्ट का पूरा सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा. इससे एक दिन पहले फ्रेंच ओपन ने घोषणा की थी कि मई में क्ले कोर्ट पर होने वाला वर्ष का ये दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है.

ATP और WTA टूर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वो अप्रैल के आखिर या मई के शुरू तक टूर्नामेंटों को निलंबित कर सकते है. नई घोषणा के बाद जिन टूर्नामेंट पर असर पड़ेगा उनमें पुरुष और महिलाओं के मैड्रिड और रोम टूर्नामेंट भी शामिल हैं.

WOMEN tennisPLAYER
महिला टेनिस खिलाड़ी

जिन टूर्नामेंट को रद किया गया है उनमें WTA के स्ट्रासबोर्ग (फ्रांस) और रबात (मोरक्को) तथा ATP के म्यूनिख, पुर्तगाल, जेनेवा और फ्रांस के लियोन में होने वाले टूर्नामेंट शामिल हैं.

दोनों टूर के आयोजकों ने कहा कि आगामी नोटिस तक रैंकिंग ऐसी ही बनी रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने अपने निचली श्रेणी के टूर्नामेंट को 7 जून तक रद कर दिया है.

ATP
स्थगित हुए टूर्नामेंट के जानकारी

टेनिस महासंघों के अलावा कई टेनिस खिलाड़ियों ने भी अपनी ओर से लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की है इस कोशिश में पूर्व विंबलडन चैम्पियन महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस जैसी आपदा में अपने देश को मेडिकल उपकरण देने का फैसला किया है. हालेप ने ट्वीट कर बताया, "इस मुश्किल समय में हम अपने मेडिकल कर्मचारियों के शुक्रगुजार हैं. मैं अपने देश की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैंने मेडिकल सामग्री देने का फैसला किया है."

women tennis players
महिला टेनिस खिलाड़ी

हालेप ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "ये एक सही मौका है, जहां हम बता सकते हैं कि हम अपने जीवन और हमारे आस-पास रह रहे लोगों को लेकर जिम्मेदार हैं."

ATP TOUR LOGO
ATP का लोगो

उन्होंने कहा, "एक ओर जहां हम घर पर हैं, वहीं डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करने और उनकी जान बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं."

wta logo
WTA का लोगो

वॉशिंगटन: WHO द्वारा महामारी घोषित हो चुके कोरोनावायरस के कारण सभी पुरुष और महिला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट 7 जून तक स्थगित कर दिए गए हैं. ATP और WTA ने घोषणा की कि क्लेकोर्ट का पूरा सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा. इससे एक दिन पहले फ्रेंच ओपन ने घोषणा की थी कि मई में क्ले कोर्ट पर होने वाला वर्ष का ये दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है.

ATP और WTA टूर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वो अप्रैल के आखिर या मई के शुरू तक टूर्नामेंटों को निलंबित कर सकते है. नई घोषणा के बाद जिन टूर्नामेंट पर असर पड़ेगा उनमें पुरुष और महिलाओं के मैड्रिड और रोम टूर्नामेंट भी शामिल हैं.

WOMEN tennisPLAYER
महिला टेनिस खिलाड़ी

जिन टूर्नामेंट को रद किया गया है उनमें WTA के स्ट्रासबोर्ग (फ्रांस) और रबात (मोरक्को) तथा ATP के म्यूनिख, पुर्तगाल, जेनेवा और फ्रांस के लियोन में होने वाले टूर्नामेंट शामिल हैं.

दोनों टूर के आयोजकों ने कहा कि आगामी नोटिस तक रैंकिंग ऐसी ही बनी रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने अपने निचली श्रेणी के टूर्नामेंट को 7 जून तक रद कर दिया है.

ATP
स्थगित हुए टूर्नामेंट के जानकारी

टेनिस महासंघों के अलावा कई टेनिस खिलाड़ियों ने भी अपनी ओर से लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की है इस कोशिश में पूर्व विंबलडन चैम्पियन महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस जैसी आपदा में अपने देश को मेडिकल उपकरण देने का फैसला किया है. हालेप ने ट्वीट कर बताया, "इस मुश्किल समय में हम अपने मेडिकल कर्मचारियों के शुक्रगुजार हैं. मैं अपने देश की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैंने मेडिकल सामग्री देने का फैसला किया है."

women tennis players
महिला टेनिस खिलाड़ी

हालेप ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "ये एक सही मौका है, जहां हम बता सकते हैं कि हम अपने जीवन और हमारे आस-पास रह रहे लोगों को लेकर जिम्मेदार हैं."

ATP TOUR LOGO
ATP का लोगो

उन्होंने कहा, "एक ओर जहां हम घर पर हैं, वहीं डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करने और उनकी जान बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं."

wta logo
WTA का लोगो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.