लिंज (ऑस्ट्रिया): इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने जारी लिंज ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.
गॉफ ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की एंड्रिया पेटकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया.
![अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4736856_gauff.jpg)
15 वर्षीय गॉफ पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई हैं. वो 2004 में चेक गणराज्य की निकोल वाइडिसोवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था. वो फिलहाल, रैंकिंग में 110वें पायदान पर काबिज हैं.