न्यूयॉर्क: विश्व की पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो ने बताया कि वो कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें हॉजकिन लिंफोमा (रक्त कोशिकाओं से जुड़ा कैंसर) के उपचार के लिये छह महीने तक कीमोथेरेपी करवानी पड़ेगी.
सुआरेज नवारो पिछले महीने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी थीं.
स्पेन की इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर जारी वीडियो में बताया कि उनकी बीमारी का हाल में पता चला.
सुआरेज नवारो ने कहा, "मैं अभी ठीक और शांतचित हूं और जो भी होगा उसका सामना करने के लिये तैयार हूं."
बता दें कि नवारो गुरुवार को 32 साल की हो जाएंगी.
सुआरेज नवारो अपने करियर में विश्व रैंकिंग में छठे नंबर तक पहुंची थीं लेकिन अभी 71वें नंबर पर हैं. वो सात बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.