ETV Bharat / sports

मौजूदा चैंपियन बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू ने US Open से वापस लिया नाम - बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू

गत चैंपियन बियांका एंड्रेस्क्यू ने कहा कि उन्होंने अपने करीबी और दोस्तों के साथ काफी विचार विमर्श करने के बाद यूएस ओपन से हटने का फैसला किया है.

Bianca Andreescu
Bianca Andreescu
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: गत चैंपियन बियांका एंड्रेस्क्यू ने कोरोना वायरयस के चलते इस साल होने वाले यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. बियांका ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की पुष्टि की. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि वे यूएस ओपन के साथ-साथ इस साल टेनिस के मैदान पर वापसी नहीं करेंगी.

बियांका ने पिछले साल फाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता सेरेना विलियम्स को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.

Bianca Andreescu, US Open
बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू

बियांका ने कहा कि उन्होंने अपने करीबी और दोस्तों के साथ काफी विचार विमर्श करने के बाद ये फैसला लिया है. उनका मानना है कि कोरोना वायरस ने उनकी तैयारियों में काफी प्रभाव डाला है और अब वह अपनी फिटनेस पर पूरी तरह ध्यान में रखकर अगले साल के लिए बड़े स्तर पर वापसी के लिए तैयारियां शुरू करेंगी.

अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा.

Bianca Andreescu, US Open
बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू

इस टूर्नामेंट में से हालांकि कई स्टार खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें स्पेन के राफेल नडाल, रोजर फेडरर, एश्ले बार्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

वहीं, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम वापस लेने का सीधा फायदा भारत के सुमीत नागल को मिला है. उन्हें अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग में सीधा प्रवेश मिला है.

एटीपी के शीर्ष 128 रैंक तक के खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है और नागल की इस समय की विश्व रैंकिंग 127वीं है. 22 साल के नागल सीधे प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय हैं.

Bianca Andreescu, US Open
यूएस ओपन

बता दें कि कोरोनावायरस के कारण मार्च से कोई भी पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता नहीं खेली गई है. महिला और पुरुष दोनों टूर अगस्त में लौटने की योजना है.

आम तौर पर अमेरिकी ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन अब यह फ्रेंच ओपन से पहले होने जा रहा है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था. पहले इसे 24 जून से 7 जुलाई तक खेला जाना था जिसे अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर से बीच खेला जाएगा.

नई दिल्ली: गत चैंपियन बियांका एंड्रेस्क्यू ने कोरोना वायरयस के चलते इस साल होने वाले यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. बियांका ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की पुष्टि की. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि वे यूएस ओपन के साथ-साथ इस साल टेनिस के मैदान पर वापसी नहीं करेंगी.

बियांका ने पिछले साल फाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता सेरेना विलियम्स को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.

Bianca Andreescu, US Open
बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू

बियांका ने कहा कि उन्होंने अपने करीबी और दोस्तों के साथ काफी विचार विमर्श करने के बाद ये फैसला लिया है. उनका मानना है कि कोरोना वायरस ने उनकी तैयारियों में काफी प्रभाव डाला है और अब वह अपनी फिटनेस पर पूरी तरह ध्यान में रखकर अगले साल के लिए बड़े स्तर पर वापसी के लिए तैयारियां शुरू करेंगी.

अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा.

Bianca Andreescu, US Open
बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू

इस टूर्नामेंट में से हालांकि कई स्टार खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें स्पेन के राफेल नडाल, रोजर फेडरर, एश्ले बार्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

वहीं, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम वापस लेने का सीधा फायदा भारत के सुमीत नागल को मिला है. उन्हें अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग में सीधा प्रवेश मिला है.

एटीपी के शीर्ष 128 रैंक तक के खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है और नागल की इस समय की विश्व रैंकिंग 127वीं है. 22 साल के नागल सीधे प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय हैं.

Bianca Andreescu, US Open
यूएस ओपन

बता दें कि कोरोनावायरस के कारण मार्च से कोई भी पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता नहीं खेली गई है. महिला और पुरुष दोनों टूर अगस्त में लौटने की योजना है.

आम तौर पर अमेरिकी ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन अब यह फ्रेंच ओपन से पहले होने जा रहा है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था. पहले इसे 24 जून से 7 जुलाई तक खेला जाना था जिसे अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर से बीच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.