नई दिल्ली: गत चैंपियन बियांका एंड्रेस्क्यू ने कोरोना वायरयस के चलते इस साल होने वाले यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. बियांका ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की पुष्टि की. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि वे यूएस ओपन के साथ-साथ इस साल टेनिस के मैदान पर वापसी नहीं करेंगी.
बियांका ने पिछले साल फाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता सेरेना विलियम्स को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.
बियांका ने कहा कि उन्होंने अपने करीबी और दोस्तों के साथ काफी विचार विमर्श करने के बाद ये फैसला लिया है. उनका मानना है कि कोरोना वायरस ने उनकी तैयारियों में काफी प्रभाव डाला है और अब वह अपनी फिटनेस पर पूरी तरह ध्यान में रखकर अगले साल के लिए बड़े स्तर पर वापसी के लिए तैयारियां शुरू करेंगी.
अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा.
इस टूर्नामेंट में से हालांकि कई स्टार खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें स्पेन के राफेल नडाल, रोजर फेडरर, एश्ले बार्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
वहीं, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम वापस लेने का सीधा फायदा भारत के सुमीत नागल को मिला है. उन्हें अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग में सीधा प्रवेश मिला है.
एटीपी के शीर्ष 128 रैंक तक के खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है और नागल की इस समय की विश्व रैंकिंग 127वीं है. 22 साल के नागल सीधे प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय हैं.
बता दें कि कोरोनावायरस के कारण मार्च से कोई भी पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता नहीं खेली गई है. महिला और पुरुष दोनों टूर अगस्त में लौटने की योजना है.
आम तौर पर अमेरिकी ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन अब यह फ्रेंच ओपन से पहले होने जा रहा है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था. पहले इसे 24 जून से 7 जुलाई तक खेला जाना था जिसे अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर से बीच खेला जाएगा.