हैदराबाद : साल की शूरूआत में खेला जाने वाला पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन 2020 को लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है. इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी दिग्गजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की बात मानी है ऐसे में शायद ही कोई खिलाड़ी या फैन इस टूर्नामेंट को मिस करना चाहे लेकिन टेनिस की दुनिया में सनसनी लाने वाली बियांका एंड्रीस्कू शायद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को मिस कर दें.
19 साल की बियांका एंड्रीस्कू घुटने की चोट के चलते फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट आकलैंड डब्ल्यूटीए टेनिस क्लासिक से हट गई हैं. वहीं, ये कह पाना अभी मुश्किल है कि वो ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर रह सकती है या नहीं. इस साल विश्व रैंकिंग में 152 से पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचने वाली बियांका को ऑकलैंड में शीर्ष वरीयता दी गई थी, लेकिन आयोजकों ने बयान में कहा कि वो घुटने की चोट के कारण बाहर हो गई है.
बियांका ने इस साल तीन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन वेल्स, टोरंटो और यूएस ओपन के खिताब जीते थे. इसके बाद हालांकि चोट के कारण वो सत्र की आखिरी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पायी थी. वो लगभग सात हफ्ते से बाहर चल रही हैं.