ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन के कारण डेविस कप फाइनल्स में नहीं होंगे दर्शक

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:14 PM IST

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को रद्द करने के बाद आयोजक नये प्रारूप में इसका आयोजन कर रहे है लेकिन वह दर्शकों की गैरमौजूदगी नहीं चाहते थे.

Austria lockdown to hamper audience's entry in davis cup finals
Austria lockdown to hamper audience's entry in davis cup finals

ट्यूरिन: ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन लागू होने के कारण इंसब्रुक में होने वाले डेविस कप टेनिस मैचों के दौरान प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी. इटली के तूरिन में हालांकि स्टेडियम की क्षमता के 60% होंगे तो वही स्पेन के मैड्रिड में स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी है.

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को रद्द करने के बाद आयोजक नये प्रारूप में इसका आयोजन कर रहे है लेकिन वह दर्शकों की गैरमौजूदगी नहीं चाहते थे.

ये भी पढ़ें- IOC अध्यक्ष की कॉल के बावजूद चीनी टेनिस स्टार को लेकर चिंतित WTA

दो साल पहले (2019) सात दिनों के अंदर 18 टीमों की स्पर्धा करने पर डेविस कप के आयोजकों की आलोचना हुई थी. तब खिलाड़ियों ने मैचों के बीच में विश्राम नहीं मिलने की शिकायत की थी. इस परेशानी से निपटने के लिए इस बार तीन अलग-अलग शहरों में इसका आयोजन हो रहा जो 11 दिनों तक चलेगा.

यूरोप में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है जिसने टेनिस की सबसे पुरानी टीम प्रतियोगिता के लिए स्थिति मुश्किल कर दी है.

फ्रांस के युगल विशेषज्ञ ह्यूजेस हर्बर्ट ने कहा, "मैं ऑस्ट्रिया के लिए दुखी हूं, इस इसके (कोरोना वायरस) बहुत सारे मामले आ रहे हैं. मैं इस प्रतियोगिता के लिए दुखी हूं."

उन्होंने कहा, "डेविस कप ऐसी प्रतियोगिता है, जिसे हम दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने के आदी है."

फ्रांस ब्रिटेन और चेक गणराज्य के साथ एक समूह में है, जिसके मुकाबले इंसब्रुक में खेले जाएंगे.

ट्यूरिन: ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन लागू होने के कारण इंसब्रुक में होने वाले डेविस कप टेनिस मैचों के दौरान प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी. इटली के तूरिन में हालांकि स्टेडियम की क्षमता के 60% होंगे तो वही स्पेन के मैड्रिड में स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी है.

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को रद्द करने के बाद आयोजक नये प्रारूप में इसका आयोजन कर रहे है लेकिन वह दर्शकों की गैरमौजूदगी नहीं चाहते थे.

ये भी पढ़ें- IOC अध्यक्ष की कॉल के बावजूद चीनी टेनिस स्टार को लेकर चिंतित WTA

दो साल पहले (2019) सात दिनों के अंदर 18 टीमों की स्पर्धा करने पर डेविस कप के आयोजकों की आलोचना हुई थी. तब खिलाड़ियों ने मैचों के बीच में विश्राम नहीं मिलने की शिकायत की थी. इस परेशानी से निपटने के लिए इस बार तीन अलग-अलग शहरों में इसका आयोजन हो रहा जो 11 दिनों तक चलेगा.

यूरोप में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है जिसने टेनिस की सबसे पुरानी टीम प्रतियोगिता के लिए स्थिति मुश्किल कर दी है.

फ्रांस के युगल विशेषज्ञ ह्यूजेस हर्बर्ट ने कहा, "मैं ऑस्ट्रिया के लिए दुखी हूं, इस इसके (कोरोना वायरस) बहुत सारे मामले आ रहे हैं. मैं इस प्रतियोगिता के लिए दुखी हूं."

उन्होंने कहा, "डेविस कप ऐसी प्रतियोगिता है, जिसे हम दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने के आदी है."

फ्रांस ब्रिटेन और चेक गणराज्य के साथ एक समूह में है, जिसके मुकाबले इंसब्रुक में खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.