ETV Bharat / sports

Australian Open: रोजर फेडरर अगले दौर में पहुंचे, हेलेना ओस्तापेंको हुई बाहर - हेलेना ओस्तापेंको

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 92 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4, 6-1 से आसानी से जीत मिली.

roger Federer
roger Federer
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:20 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रलियन ओपन में बुधवार को सभी स्टार खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं, दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 41वीं रैंक के खिलाड़ी फिलीप क्रेजिनोविच को हराया. उन्होंने दूसरे दौर में फिलीप को 6-1, 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई. फेडरर के अलावा पुरुषों में नोवाक जोकोविच ने जापान के वाइल्डकार्ड धारी तत्सुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 को मात दी.

देखिए वीडियो
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को भी अगले दौर में पहुंचने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा. उन्होंने 92 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4, 6-1 से आसान जीत अपने नाम की लेकिन जैसे - जैसे वो टूर्नामेंट में आगे बढ़ते जा रहे हैं मुकाबला और भी मुश्किल होता जा रहा है.
roger Federer
रोजर फेडरर के मैच की स्कोर लाइन
बता दें कि रोजरर फेडरर एटीपी के इतिहास में 900 हफ्ते बिताने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर की एलीट ग्रुप की शुरूआत 20 मई 2002 में की थी लेकिन वो 14 अक्टूबर 2002 से 7 नवंबर 2016 तक लगातार टॉप 10 का हिस्सा रहे थे.
roger Federer
शॉट लगाते रोजरर फेडरर

ओस्तापेंको हुई बाहर

वहीं दूसरी ओर अपने पिता के निधन के बावजूद खेलने का कठिन फैसला लेने वाली पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन हेलेना ओस्तापेंको हारकर बाहर हो गई हैं. हेलेना के पिता येवजेनिस का इस महीने की शुरूआत में निधन हो गया था. हेलेना ने कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा बनकर ही इस गम से उबर सकती है. उन्होंने साल की शुरूआत में ऑकलैंड में टूर्नामेंट नहीं खेला और लातविया रवाना हो गई थी लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को मजबूत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने का फैसला किया. उन्हें दूसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंसिच ने 7 - 5, 7- 5 से हराया. पहले दौर में हेलेना ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को मात दी थी.

Jelen Ostapenko
शॉट लगाती हेलेना ओस्तापेंको

मेलबर्न: ऑस्ट्रलियन ओपन में बुधवार को सभी स्टार खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं, दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 41वीं रैंक के खिलाड़ी फिलीप क्रेजिनोविच को हराया. उन्होंने दूसरे दौर में फिलीप को 6-1, 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई. फेडरर के अलावा पुरुषों में नोवाक जोकोविच ने जापान के वाइल्डकार्ड धारी तत्सुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 को मात दी.

देखिए वीडियो
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को भी अगले दौर में पहुंचने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा. उन्होंने 92 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4, 6-1 से आसान जीत अपने नाम की लेकिन जैसे - जैसे वो टूर्नामेंट में आगे बढ़ते जा रहे हैं मुकाबला और भी मुश्किल होता जा रहा है.
roger Federer
रोजर फेडरर के मैच की स्कोर लाइन
बता दें कि रोजरर फेडरर एटीपी के इतिहास में 900 हफ्ते बिताने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर की एलीट ग्रुप की शुरूआत 20 मई 2002 में की थी लेकिन वो 14 अक्टूबर 2002 से 7 नवंबर 2016 तक लगातार टॉप 10 का हिस्सा रहे थे.
roger Federer
शॉट लगाते रोजरर फेडरर

ओस्तापेंको हुई बाहर

वहीं दूसरी ओर अपने पिता के निधन के बावजूद खेलने का कठिन फैसला लेने वाली पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन हेलेना ओस्तापेंको हारकर बाहर हो गई हैं. हेलेना के पिता येवजेनिस का इस महीने की शुरूआत में निधन हो गया था. हेलेना ने कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा बनकर ही इस गम से उबर सकती है. उन्होंने साल की शुरूआत में ऑकलैंड में टूर्नामेंट नहीं खेला और लातविया रवाना हो गई थी लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को मजबूत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने का फैसला किया. उन्हें दूसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंसिच ने 7 - 5, 7- 5 से हराया. पहले दौर में हेलेना ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को मात दी थी.

Jelen Ostapenko
शॉट लगाती हेलेना ओस्तापेंको
Intro:Body:

Australian Open: रोजर फेडरर अगले दौर में पहुंचे, हेलेना ओस्तापेंको हुई बाहर 





मेलबर्न: ऑस्ट्रलियन ओपन में बुधवार को सभी स्टार खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं, दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 41वीं रैंक के खिलाड़ी फिलीप क्रेजिनोविच को हराया. उन्होंने दूसरे दौर में फिलीप को 6-1, 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई. फेडरर के अलावा पुरुषों में नोवाक जोकोविच ने जापान के वाइल्डकार्ड धारी तत्सुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 को मात दी. 

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को भी अगले दौर में पहुंचने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने 92 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4, 6-1 से आसान जीत अपने नाम की लेकिन जैसे - जैसे वो टूर्नामेंट में आगे बढ़ते जा रहे हैं मुकाबला और भी मुश्किल होता जा रहा है. 

बता दें कि रोजरर फेडरर एटीपी के इतिहास में 900 हफ्ते बिताने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर की एलीट ग्रुप की शुरूआत 20 मई 2002 में की थी लेकिन वो 14 अक्टूबर 2002 से 7 नवंबर 2016 तक लगातार टॉप 10 का हिस्सा रहे थे. 

वहीं दूसरी ओर अपने पिता के निधन के बावजूद खेलने का कठिन फैसला लेने वाली पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन हेलेना ओस्तापेंको हारकर बाहर हो गई हैं. हेलेना के पिता येवजेनिस का इस महीने की शुरूआत में निधन हो गया था. हेलेना ने कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा बनकर ही इस गम से उबर सकती है. उन्होंने साल की शुरूआत में ऑकलैंड में टूर्नामेंट नहीं खेला और लातविया रवाना हो गई थी लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को मजबूत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने का फैसला किया. उन्हें दूसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंसिच ने 7 - 5, 7- 5 से हराया. पहले दौर में हेलेना ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को मात दी थी.

 


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 2:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.