मेलबर्न : मेलबर्न में क्वारेंटीन होटल का दूसरा कर्मी निकला कोविड -19 पॉजिटिव. वहीं ये खबर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन आई जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन से जुड़े एक होटलकर्मी का कोविड परीक्षण पॉजिटिव आया था. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन के टूर्नामेंट डायरेक्टर ने एहतियात बरतते हुए लीड-इन इवेंट्स को एक दिन के लिए रद कर दिया था.
टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टेली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सोमवार के मामले के बावजूद ये आयोजन सुरक्षित रूप से आगे बढ़ता रहेगा.
टेली ने एक चैनल को बताया, "हम एक साल से इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं. ये स्वास्थ्य जांच को देखते हुए सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है."
विक्टोरिया राज्य के अधिकारियों ने कहा कि ताजा मामला मेलबर्न एयरपोर्ट के हॉलिडे इन का है जहां नियुक्त व्यक्ति 4 फरवरी को हुए टेस्ट में नेगटिव आया था फिर 7 फरवरी तक उसके लक्षण उत्पन्न हुए और उनका दोबारा टेस्ट पॉजिटिव आया.
रिपोर्ट के अनुसार कोविड पॉजिटिव कर्मी ने हर ऑस्ट्रेलियन ओपन वेन्यू पर काम किया जब वो पॉजिटिव रहेंगे होंगे.
विक्टोरियन गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने एक बयान में कहा, "हम हॉलिडे इन एयरपोर्ट के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जिन्हें उस कर्मी का प्राथमिक करीबी संपर्क माना जा रहा है. उन्हें तत्काल अइसोलेशन में करने, 14 दिनों के लिए परीक्षण करने और क्वारेंटीन में रहने की आवश्यकता है."
पॉजिटिव आने वाले कर्मा के बारे में बात करते हुए अधिकारियों ने कहा, विक्टोरिया में कोविड -19 के रोकथाम के लिए उपायों को शामिल किया गया है, जिसमें चेहरे पर मास्क लगाना और घरों में 15 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं मिलना शामिल है.