मेलबर्न: सर्बिया के टॉप सीडेड नोवाक जोकोविच ने जापान के तत्सूमा ईटो को 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर तीसर राउंड में प्रवेश किया है. इस मुकाबलें के दौरान जोकोविच ने 31 विनर और 17 अनफोर्स्ड एरर की वहीं जोकोविच ने 16 ऐस भी मारे.
"वो बहुत आक्रामक और सपाट खेल रहा था, दूसरे सेट में बहुत ज्यादा अनफोर्स्ड एरर थी. मैं बस किसी तरह कामयाब रहा. मेरी तरफ से, मेरी सर्विस ने मुझे मुसीबत से बाहर निकालने में बहुत मदद की."
जोकोविच ने आगे कहा,
"मुझे पता था कि शॉट्स जल्दी और सपाट आएंगे, इसलिए मुझे अपनी शॉट्स को लो रखना था इसके अलावा शॉट, स्पिन, और स्लाइस इन सबकी मदद से गेम में बदलाव लाने थे."
बता दें कि जोकोविच का अगला मुकाबला भी एक जापानी खिलाड़ी योशिहितो निशिओका से होना है. जो ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में पहुंचे हैं.
जोकोविच ने चुटकी लेते हुए कहा,
"मैं मैदान में मौजूद सभी जापानी खिलाड़ियों से खेलूंगा."
जोकोविच ने आगे कहा,
"वो बहुत तेज है, शायद हमारे इस टूर्नामेंट में मौजूद सभी खिलाड़ियों में से सबसे तेज खिलाड़ी हैं." आप जानते हैं कि उनकी ताकत क्या है उनकी कमजोरियां क्या हैं, इसलिए उम्मीद है कि मैं अपने गेम प्लान को अंजाम दे पाउंगा."
इटो एटीपी रैकिंग्स में नंबर 146 पर हैं वहीं उन्होंने भारत के प्रजनेश को हराकर टूर्नामेंट में जोकोविच के खिलाफ मैच कमाया था.
अब जोकोविच का अगला मुकाबला योशिहितो निशिओका से होना है जो 24 जनवरी को मेलबर्न पार्क में खेला जाएगा. अब देखना ये होगा कि इस मुकाबलें में जोकोविच का रणनीति अपनाते हैं और जापानी खिलाड़ी कैसे जोकोविच को चौकाते हैं.