मेलबर्न: रोड लेवर एरिना में खेले गए ऑस्ट्रेलियान ओपन के पहले दौर के मुकाबलें में रूस की टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा को क्रोएशिया की डोना वेकिक 6-3 6-4 से हराकर पहले टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शारपोवा ने जब से 3 साल के बैन के बाद कोर्ट पर वापसी की है तब से ऐसा लगता है कि वो अपनी फॉर्म खो चुकी हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन वापसी के बाद से केवल एक बार एक बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच पाई हैं. तबसे लेकर अभी तक उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष किया है. अपने गेम के दौरान वेकिक के सामने शारापोवा ने 31 अनफोर्स्ड एरर की वहीं वेकिक की 17 रहीं.
बता दें कि शारापोवा जो अभी वर्ल्ड नंबर 145 हैं वो लगातार तीन ग्रैडस्लैम मैच हारी हैं जो उनके करियर की अब तक की सबसे लंबी स्ट्रीक है.
6-3, 6-4
दूसरी ओर अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल की बात करें तो अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने रूस की दरिया कासटकिना को 57 मिनट चले मुकाबलें में 6-3, 6-1 से शिकसित दे दी है. कीज और दारिया का ये मुकाबला मेलबर्न एरिना में चल रहे था.
-
Maddy moving on 🏃♀️
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
In less than an hour, @Madison_Keys slams 29 winners to wipe away Kasatkina 6-3 6-1.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/pBzdHP5sig
">Maddy moving on 🏃♀️
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2020
In less than an hour, @Madison_Keys slams 29 winners to wipe away Kasatkina 6-3 6-1.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/pBzdHP5sigMaddy moving on 🏃♀️
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2020
In less than an hour, @Madison_Keys slams 29 winners to wipe away Kasatkina 6-3 6-1.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/pBzdHP5sig
6-3, 6-1 बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरूआत 20 जनवरी से हुई है वहीं इस इवेंट के शेड्यूल में बदलाव ऑस्ट्रेलिया के जंगलों मेंआग लगने के कारण हुई हैं.