मेलबर्न: पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 सिमोना हालेप ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में इन-फॉर्म यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-1, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया है.
पुतिनत्सेवा ने पिछले दौर में 2019 की सेमीफाइनलिस्ट डेनिएल कॉलिंस को काफी परेशान किया था जिसके बाद वो अगले दौर का हिस्सा हुई थी लेकिन दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और उपविजेता रही हालेप ने मात्र एक घंटे और 18 मिनट चले मैच में जीत हासिल कर अगले दौर के लिए अपना नाम पक्का किया.
हालेप के मैच की स्कोर लाइन हालांकि ये सब हालेप के लिए आसान नहीं था. रोमानियाई पुतिनत्सेवा हालेप के लिए एक मजबूत चुनौती साबित हुई
आज के इस मुकाबले में हालेप ने काफी आक्रामक खेल दिखाया जिसमें उन्होंने 26 विनर लगाए और 15 अनफोर्स्ड एरर किए. वहीं पुतिनत्सेवा ने भी 15 ही अनफोर्स्ड एरर की और 13 विनर मारे. दूसरी ओर 2016 की चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने इटली की कैमिला जियोर्गी को 6-2, 6-7 (4), 6-3 से मात देते हुए चौथे राउंड में जगह बनाई. कर्बर के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन का ये पांचवां सीधा सीजन है जब उन्होंने चौथे दौर में प्रवेश किया है.
कर्बर के मैच की स्कोर लाइन "मुझे लगता है कि ये वास्तव में एक कठिन लड़ाई थी," कर्बर ने अपनी पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा.
उन्होंने आगे कहा,
"मैंने पहले कई बार [जियोर्गी] के खिलाफ खेला. ये एक आसान मैच नहीं था, क्योंकि मैं उनके गेम को पहले से नहीं जानती थी. आपको आखिर तक खेलना होता है.”