मेलबर्न : भारत के दिविज शरण ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल मुकाबलों के दूसरे राउंड में पहुंच गए.
दिविज इस साल इस इवेंट में न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक के साथ खेल रहे हैं. सिताक और दिविज ने पहले राउंड में पाब्लो कारेनो बुस्ता और जोआओ सौसा को हराया.
दिविज और सिताक ने एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में अपने से नीचे रैंकिंग के जोड़ीदारों के खिलाफ 6-4, 7-5 से जीत हासिल की.
बोपन्ना और सानिया भी युगल में अपनी-अपनी दावेदारी करेंगे पेश
ऑस्ट्रेलिया ओपन के अपने पहले दौर में रोहन बोपन्ना और जापान के यासुकाता उचियामा की टक्कर अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बाब और माइक ब्रायन से होगी. रोहन बोपन्ना डबल्स रैंकिंग में 38 वें स्थान पर है.
महिला युगल में सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक का सामना चीन की शिंयुन हान और लिन झू से होगा. दो साल बाद कोर्ट पर लौटी सानिया ने हाल ही में किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल खिताब जीता. सानिया की डबल्स रैंकिंग में 265 वे स्थान पर है.
सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने वाले एक लौते भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए है. उन्हें जापान के तासुमा इटो ने 4-6, 2-6, 5-7 से हराया.