ETV Bharat / sports

चौथे राउंड में पहुंचने पर ज्वेरेव ने कहा, 'मैं यहां पर जीतने के लिए कुछ भी करूंगा'

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 12:31 PM IST

मैच के बाद ज्वेरेव ने यूएस ओपन को याद करते हुए कहा, "यूएस ओपन मेरे करियर के सबसे महान क्षणों में से एक था, लेकिन सबसे कठिन भी। मैं अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने से दो अंक दूर था इसलिए मेरे दिमाग में अभी भी यही है। मैं वह सब कुछ करने जा रहा हूं जो शायद मैं यहां कर सकता हूं."

Australian Open 2021 - Clinical Alexander Zverev blasts past Adrian Mannarino into the fourth round
Australian Open 2021 - Clinical Alexander Zverev blasts past Adrian Mannarino into the fourth round

मेलबर्न : एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में नंबर 32 सीड एड्रियन मन्नारिनो का सामना करते हुए 6-3, 6-3, 6-1 से चौथे दोर में जगह बनाई. ये मुकबाला रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा था वहीं ये मैच एक घंटा 46 मिनट चला.

इस जोड़ी ने छह महीने से भी कम समय में चौथी बार एक दूसरे का सामना किया जिसमें जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव ने 3-1 से लीड ले रखी है.

ये भी पढ़े : Australian Open : सेरेना चौथे राउंड में पहुंचीं, सबालेंका से होगा क्वॉर्टरफाइनल के लिए मुकाबला

मन्नारिनो ने हर मुकाबले में एक सेट जीता लेकिन वो मेलबर्न में छठे सीड के खिलाफ कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं कर सके.

ज्वेरेव अब आखिरी -16 में या तो पेड्रो मार्टिनेज या दुसान लाजोविक का सामना करेंगे.

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, 'मैं यहां जीतने के लिए सब कुछ करूंगा'

उन्होंने कहा, "बहुत खुश हूं. एड्रियन वो है जिसे मैंने पिछले साल में तीन बार खेला है. हर बार ये बहुत लंबा मैच होता है. आज मुझे थोड़ा आलस महसूस हुआ."

ज्वेरेव ने कहा, "मुझे लगा कि शायद मैं गेंद को जोर से मारूंगा ताकि हमें चार घंटे तक खेलना न पड़े ताकि आप लोगों को धूप में न बैठना पड़े. ये सबसे अजीब है जिसे मैंने इस साल कोर्ट में महसूस किया है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि आज आखिरी दिन है जब हम फैंस के सामने खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि बुधवार या गुरुवार को ये बेहतर हो जाएगा. यह अभी तक मजेदार रहा."

ये भी पढ़े : यूके कोरोनावायरस स्ट्रेन के चलते मेलबर्न में लगा लॉकडाउन, बिना फैंस के होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन

ज्वेरेव ने अपने यूएस ओपन को याद करते हुए कहा, "यूएस ओपन मेरे करियर के सबसे महान क्षणों में से एक था, लेकिन सबसे कठिन भी। मैं अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने से दो अंक दूर था इसलिए मेरे दिमाग में अभी भी यही है। मैं वह सब कुछ करने जा रहा हूं जो शायद मैं यहां कर सकता हूं."

मेलबर्न : एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में नंबर 32 सीड एड्रियन मन्नारिनो का सामना करते हुए 6-3, 6-3, 6-1 से चौथे दोर में जगह बनाई. ये मुकबाला रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा था वहीं ये मैच एक घंटा 46 मिनट चला.

इस जोड़ी ने छह महीने से भी कम समय में चौथी बार एक दूसरे का सामना किया जिसमें जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव ने 3-1 से लीड ले रखी है.

ये भी पढ़े : Australian Open : सेरेना चौथे राउंड में पहुंचीं, सबालेंका से होगा क्वॉर्टरफाइनल के लिए मुकाबला

मन्नारिनो ने हर मुकाबले में एक सेट जीता लेकिन वो मेलबर्न में छठे सीड के खिलाफ कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं कर सके.

ज्वेरेव अब आखिरी -16 में या तो पेड्रो मार्टिनेज या दुसान लाजोविक का सामना करेंगे.

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, 'मैं यहां जीतने के लिए सब कुछ करूंगा'

उन्होंने कहा, "बहुत खुश हूं. एड्रियन वो है जिसे मैंने पिछले साल में तीन बार खेला है. हर बार ये बहुत लंबा मैच होता है. आज मुझे थोड़ा आलस महसूस हुआ."

ज्वेरेव ने कहा, "मुझे लगा कि शायद मैं गेंद को जोर से मारूंगा ताकि हमें चार घंटे तक खेलना न पड़े ताकि आप लोगों को धूप में न बैठना पड़े. ये सबसे अजीब है जिसे मैंने इस साल कोर्ट में महसूस किया है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि आज आखिरी दिन है जब हम फैंस के सामने खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि बुधवार या गुरुवार को ये बेहतर हो जाएगा. यह अभी तक मजेदार रहा."

ये भी पढ़े : यूके कोरोनावायरस स्ट्रेन के चलते मेलबर्न में लगा लॉकडाउन, बिना फैंस के होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन

ज्वेरेव ने अपने यूएस ओपन को याद करते हुए कहा, "यूएस ओपन मेरे करियर के सबसे महान क्षणों में से एक था, लेकिन सबसे कठिन भी। मैं अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने से दो अंक दूर था इसलिए मेरे दिमाग में अभी भी यही है। मैं वह सब कुछ करने जा रहा हूं जो शायद मैं यहां कर सकता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.