मेलबर्न: ताइवान की सीह सू-वेई ने आठवीं वरीय बियांका को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. बियांका ने 2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में सेरेना को हराकर खिताब जीता था लेकिन घुटने में चोट के कारण वो 2020 में अधिकांश समय बाहर रही.
रोड लेवर एरेना में बियांका के बाद उतरी 10वीं वरीय सेरेना ने दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में निना स्टोजानोविच को 6-3, 6-0 से हराया. सेरेना ने मैच के बाद कहा, ''मैं दूसरे सेट में उतना नहीं सोच रही थी जितना पहले सेट में सोच रही थी. ये इस तरह था कि जो हो रहा है उसे होने दीजिए और फिर देखते हैं नतीजा क्या रहता है.''
-
💪 Giant-killer Su-Wei Hsieh sure loves the big stage.
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Converting her third match point, Hsieh def. 8th seed Andreescu 6-3 6-2 #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/2N0EuknOsK
">💪 Giant-killer Su-Wei Hsieh sure loves the big stage.
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 10, 2021
Converting her third match point, Hsieh def. 8th seed Andreescu 6-3 6-2 #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/2N0EuknOsK💪 Giant-killer Su-Wei Hsieh sure loves the big stage.
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 10, 2021
Converting her third match point, Hsieh def. 8th seed Andreescu 6-3 6-2 #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/2N0EuknOsK
कनाडा की 20 साल की बियांका को 35 साल की सू-वेई के गैरपारंपरिक खेल को समझने के लिए जूझना पड़ा जिसमें दो हाथ से लगाए फोरहैंड शॉट भी शामिल हैं. बियांका को अपनी खराब सर्विस का भी खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने अपनी दूसरी सर्विस पर 23 में से 17 अंक गंवाए.
बियांका ने मुकाबले के दौरान छह बार अपनी सर्विस गंवाई. ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बियांका की चार मैचों में ये तीसरी हार है. उन्होंने दूसरे दौर का एकमात्र मुकाबला अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत के दौरान जीता. दुनिया की 71वें नंबर की खिलाड़ी सू-वेई के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है लेकिन शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ उनकी जीत हार का रिकॉर्ड 8-2 है.
उन्होंने दुनिया की तत्कालीन नंबर एक खिलाड़ियों सिमोना हालेप को 2018 में विंबलडन और नाओमी ओसाका को 2019 में मियामी में हराया था. आठ साल में पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही कनाडा की ही रेबेका मारिनो को 19वीं वरीय मार्केटा वांद्रोसोवा ने 6-1, 7-5 से हराया. मारिनो अवसाद और पैर की गंभीर चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहीं.
ये भी पढ़ें- AUSTRALIAN OPEN : डॉमिनिक थीम 'कोएफर चैलेंज' को जीतने के बाद पहुंचे तीसरे दौर में
अमेरिका की 20 साल की आन ली ने एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-6 से हराकर लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई. सातवीं वरीय एरिना सबालेंका ने डारिया कसात्किना को 7-6, 6-3 से हराया. पुरुष एकल में रूस के क्वालीफायर एस्लान कारात्सेव ने बेहद एकतरफा मुकाबले में एगोर गेरासिमोव को 6-0, 6-1, 6-0 से हराया जबकि आठवें वरीय डिएगो श्वार्टजमैन और 20वें वरीय फेलिक्स आगर एलिसिमे भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे.