ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में अगले साल जनवरी में होने वाले एटीपी और डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के खतरों के कारण रद कर दिया गया है. एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के निदेशक कार्ल बज ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के आयोजकों ने काफी अच्छे तरीके से इसकी तैयारी की थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे रद कर दिया गया है.
एटीपी वर्ग में फ्रांस के यूगो हैम्बर्ट पुरुष वर्ग में मौजूदा चैंपियन हैं जबकि डब्ल्यूटीए की महिला वर्ग में अमेरिका की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करना था.
बज ने कहा, "इस खबर को साझा करने से हम दुखी हैं, लेकिन सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. मैं क्लासिक टीम, स्वयंसेवकों और हमारे प्रायोजकों के अविश्वसनीय समर्पण का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस गर्मी में होने वाली इवेंट के लिए अथक प्रयास किया."
रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के तारीखों की अभी पुष्टि नहीं की गई है. जनवरी में न्यूजीलैंड पहुंचने वाले किसी भी खिलाड़ी को दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण फिलहाल न्यूजीलैंड की सीमाएं बंद हैं.