ETV Bharat / sports

डब्ल्यूटीए रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी पहुंची दूसरे स्थान पर - एश्ले बार्टी

फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में छह स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Ash Barty
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 10:39 PM IST

मेड्रिड: साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में छह स्थान की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

बार्टी के अभी 6350 अंक हैं और ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिग है. वे नंबर-1 पर मौजूद जापान की नाओमी ओसाका से सिर्फ 136 अंक पीछे हैं.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका

बार्टी ने बीते शानिवार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था. उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में चेक गणराज्य की माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसी जीत के साथ उनका दूसरे नंबर पर आना तय हो गया था.

रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान पूर्व नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को हुआ है. वह अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को बार्टी ने तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया.

Simona Halep
सिमोना हालेप

चेक गणराज्य की ही पेट्रा क्वितोवा एक स्थान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर आ गई हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर एक स्थान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर आ गई हैं. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना दो स्थान आगे बढ़कर सातवें पर पहुंच गई हैं.

Karolina Pliskova
कैरोलिना प्लिस्कोवा

अमेरिका की स्लोना स्टीफंस सातवें से नौवें नंबर आ गई हैं. बेलारूस की अर्यना साबालेंका एक स्थान आगे बढ़कर 10वें पर आ गई हैं. सेरेना विलियम्स को उन्होने 11वें पर पहुंचा दिया है.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ी-

  • नाओमी ओसाका (6486),
  • एश्ले बार्टी (6350),
  • कैरोलिना प्लिस्कोवा (5685)
  • किकी बर्टेंस(5345)
  • पेट्रा क्वितोवा (4925)
  • एंजेलिके केर्बर (4675)
  • एलिना स्वितोलिना (3967)
  • सिमोना हालेप(3963)
  • स्लोन स्टीफंस (3682)
  • अर्यना साबालेंका (3565).

मेड्रिड: साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में छह स्थान की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

बार्टी के अभी 6350 अंक हैं और ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिग है. वे नंबर-1 पर मौजूद जापान की नाओमी ओसाका से सिर्फ 136 अंक पीछे हैं.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका

बार्टी ने बीते शानिवार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था. उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में चेक गणराज्य की माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसी जीत के साथ उनका दूसरे नंबर पर आना तय हो गया था.

रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान पूर्व नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को हुआ है. वह अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को बार्टी ने तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया.

Simona Halep
सिमोना हालेप

चेक गणराज्य की ही पेट्रा क्वितोवा एक स्थान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर आ गई हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर एक स्थान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर आ गई हैं. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना दो स्थान आगे बढ़कर सातवें पर पहुंच गई हैं.

Karolina Pliskova
कैरोलिना प्लिस्कोवा

अमेरिका की स्लोना स्टीफंस सातवें से नौवें नंबर आ गई हैं. बेलारूस की अर्यना साबालेंका एक स्थान आगे बढ़कर 10वें पर आ गई हैं. सेरेना विलियम्स को उन्होने 11वें पर पहुंचा दिया है.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ी-

  • नाओमी ओसाका (6486),
  • एश्ले बार्टी (6350),
  • कैरोलिना प्लिस्कोवा (5685)
  • किकी बर्टेंस(5345)
  • पेट्रा क्वितोवा (4925)
  • एंजेलिके केर्बर (4675)
  • एलिना स्वितोलिना (3967)
  • सिमोना हालेप(3963)
  • स्लोन स्टीफंस (3682)
  • अर्यना साबालेंका (3565).
Intro:Body:

मेड्रिड: साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में छह स्थान की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

बार्टी के अभी 6350 अंक हैं और ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिग है. वे नंबर-1 पर मौजूद जापान की नाओमी ओसाका से सिर्फ 136 अंक पीछे हैं.



बार्टी ने बीते शानिवार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था. उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में चेक गणराज्य की माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसी जीत के साथ उनका दूसरे नंबर पर आना तय हो गया था.



रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान पूर्व नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को हुआ है. वह अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को बार्टी ने तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया.



चेक गणराज्य की ही पेट्रा क्वितोवा एक स्थान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर आ गई हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर एक स्थान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर आ गई हैं. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना दो स्थान आगे बढ़कर सातवें पर पहुंच गई हैं.



अमेरिका की स्लोना स्टीफंस सातवें से नौवें नंबर आ गई हैं. बेलारूस की अर्यना साबालेंका एक स्थान आगे बढ़कर 10वें पर आ गई हैं। सेरेना विलियम्स को उन्होने 11वें पर पहुंचा दिया है.



डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ी- 



नाओमी ओसाका (6486),

 एश्ले बार्टी (6350),

 कैरोलिना प्लिस्कोवा (5685)

किकी बर्टेंस(5345)

पेट्रा क्वितोवा (4925)

एंजेलिके केर्बर (4675)

एलिना स्वितोलिना (3967)

सिमोना हालेप(3963)

स्लोन स्टीफंस (3682)

 अर्यना साबालेंका (3565).




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.