दोहा: अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा ने दोहा डब्ल्यूटीए ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पांचवीं रैंकिंग की इलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-3 से हराकर उलटफेर किया.
अमेरिकी किशोरी ने उक्रेन की अपनी प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. स्वितोलिना पिछले सत्र में विंबलडन और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी.
पिछले साल फ्रेंच ओपन के बाद शीर्ष दस रैंकिंग की वाली प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज करने के बाद एनिसिमोवा ने कहा, "मुझे यह खेलना पसंद है, मुझे यह स्टेडियम पसंद है और दर्शकों का जवाब नहीं, इसलिए मुझे खुशी है कि अगले दौर में मुझे फिर से आप सभी को देखने का मौका मिलेगा."
कजाखस्तान की इलेना रीबाकिना ने पहला सेट गंवाने के बाद रोमानिया की सोरेना क्रिस्टिया को 3-6, 6-3, 6-1 से हराया. अमेरिका की एलिसन रिस्के हमवतन जेनिफर ब्राडी से दो घंटे 47 मिनट तक चले मैच में 7-6 (12/10), 1-6, 7-6 (7/3) से हार गई. क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिच को चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा ने 4-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया.
नोवाक जोकोविक का विजय अभियान जारी
वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपने 2020 अजेय अभियान को जारी रखते हुए दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कदम रख लिया. जोकोविच ने पहले दौर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए ट्यूनिशिया के मालेक जाजिरी को मात दी.