ETV Bharat / sports

US Open: एंडी मरे की शानदार वापसी, जीता पांच सेट का कड़ा मुकाबला

यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के अगले दौर के मुकाबले में एंडी मरे का सामना कनाडा के फेलिक्स अगुर से होगा.

टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे
टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:12 PM IST

न्यूयॉर्क: ब्रिटेन के दिग्गज पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में दमदार वापसी की है. उन्होंने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के पहले दौर में जापान के योशिहितो निशिहोका को मात दी.

मरे ने चार घंटे 39 मिनट तक चले मैच में 4-6, 4-6, 7-6 (7/5), 7-6 (7/4), 6-4 से जीत हासिल की. मरे ऑस्ट्रेलिया ओपन के 18 महीने बाद किसी ग्रैंड स्लैम मैच में हिस्सा ले रहे हैं और इस जीत ने निश्चित तौर पर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया होगा.

दूसरे दौर में मरे का सामना 15वें सीड कनाडा के फेलिक्स अगुर से होगा. मरे की वापसी हालांकि फीकी पड़ती दिख रही थी, जब तीसरे सेट में वो 1-3 से पीछे थे.

हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और 5-4 से बढ़त ले ली. इसके बाद सेट को टाई ब्रेक में ले गए. यहां से मरे ज्यादा आक्रामक होकर खेल रहे थे और मुकाबला जीतकर ही दम लिया.

टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे
टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे

इससे पहले, कोविड-19 के कारण बिना दर्शकों के आयोजित किए जा रहे अमेरिका ओपन के लिए ग्रेट ब्रिटेन के इस स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने कहा था वो एक अजीब अनुभव के लिए तैयार हैं.

मरे ने कहा था, "खिलाड़ियों की मानसिकता काफी अलग होगी, लेकिन टेनिस का स्तर काफी मायने रखता है. मैं अपना पहला मैच आर्थर एशे पर खेलूंगा जहां मैंने अपने करियर में टेनिस का सबसे अच्छा माहौल देखा है."

उन्होंने आगे कहा था, "इतने बड़े स्टेडियम में जाना और वहां स्टैंड में किसी को भी न देखना काफी अजीब होगा. मुझे पता है कि ये होने वाला है इसलिए मैं अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार कर रहा हूं."

न्यूयॉर्क: ब्रिटेन के दिग्गज पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में दमदार वापसी की है. उन्होंने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के पहले दौर में जापान के योशिहितो निशिहोका को मात दी.

मरे ने चार घंटे 39 मिनट तक चले मैच में 4-6, 4-6, 7-6 (7/5), 7-6 (7/4), 6-4 से जीत हासिल की. मरे ऑस्ट्रेलिया ओपन के 18 महीने बाद किसी ग्रैंड स्लैम मैच में हिस्सा ले रहे हैं और इस जीत ने निश्चित तौर पर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया होगा.

दूसरे दौर में मरे का सामना 15वें सीड कनाडा के फेलिक्स अगुर से होगा. मरे की वापसी हालांकि फीकी पड़ती दिख रही थी, जब तीसरे सेट में वो 1-3 से पीछे थे.

हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और 5-4 से बढ़त ले ली. इसके बाद सेट को टाई ब्रेक में ले गए. यहां से मरे ज्यादा आक्रामक होकर खेल रहे थे और मुकाबला जीतकर ही दम लिया.

टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे
टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे

इससे पहले, कोविड-19 के कारण बिना दर्शकों के आयोजित किए जा रहे अमेरिका ओपन के लिए ग्रेट ब्रिटेन के इस स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने कहा था वो एक अजीब अनुभव के लिए तैयार हैं.

मरे ने कहा था, "खिलाड़ियों की मानसिकता काफी अलग होगी, लेकिन टेनिस का स्तर काफी मायने रखता है. मैं अपना पहला मैच आर्थर एशे पर खेलूंगा जहां मैंने अपने करियर में टेनिस का सबसे अच्छा माहौल देखा है."

उन्होंने आगे कहा था, "इतने बड़े स्टेडियम में जाना और वहां स्टैंड में किसी को भी न देखना काफी अजीब होगा. मुझे पता है कि ये होने वाला है इसलिए मैं अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार कर रहा हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.