मेलबर्न : पांच बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट एंडी मरे ने शुक्रवार को 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटते हुए कहा कि वो काम (टेनिस) करने के साथ क्वारेंटीन से डील नहीं कर सकेंगे. उन्होंने ने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के बीच इस क्वारेंटीन रह कर प्रतिस्पर्धा करना उनके लिए मुश्किल है.
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए एंडी मरे
तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे अभी कुछ ही हफ्ते पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. मेलबर्न के लिए एक चार्टर विमान में सवार होने से कुछ समय पहले ही उन्होंने COVID-19 के लिए टेस्ट करवाया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे.
ब्रिटिश खिलाड़ी मरे को मेलबोर्न पार्क में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने के लिए, टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा वाइल्ड-कार्ड एंट्री से सम्मानित किया गया था, जहां 8 फरवरी को हार्ड-कोर्ट प्रमुख चैंपियनशिप की शुरुआत होगी. वहीं ये चैंपियनशिप भी महामारी के कारण तीन सप्ताह की देरी से शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़े: डेल रे बीच टेनिस टूर्नामेंट से हटे एंडी मरे
बता दें कि 33 वर्ष के मरे 2010, 2011, 2013, 2015 और 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहे थे.