एंटवर्प : ग्लास्गो के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने 31 महीने के बाद किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. जारी यूरोपियन ओपन का फाइनल रविवार को शाम सात बजे होगा. इस मुकाबले में मरे के सामने स्विजरलैंड के स्टैन वावरिंका होंगे. मरे ने सेमीफाइनल में उगो हंबर्ट को 3-6, 7-5, 6-2 से हराया था.
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका ने सेमीफाइनल में 18 वर्षीय जानिक सिनर को 6-3, 6-2 से हराया था. आपको बता दें कि मरे के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. जनवरी में उनके कमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद कयास भी लगाए गए थे कि वे संन्यास ले लेंगे. उगो और मरे के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे 22 मिनट तक चला था.
यह भी पढ़ें- केएल राहुल कर रहे हैं निधी अग्रवाल को डेट? एक्ट्रेस ने दिया बयान
मरे ने कहा,"इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी. मैंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ इतनी जल्दी हो जाएगा. ये मेरे लिए सरप्राइज था कि मैं फाइनल में पहुंचा." वहीं, वावरिंक ने महज 65 मिनट में जीत दर्ज कर ली थी. आपको बता दें कि 34 वर्षीय वावरिंका आखिरी बार 2017 जिनेवा ओपन जीते थे.