ETV Bharat / sports

European Open : 2017 के बाद पहली बार एंडी मरे ने बनाई फाइनल में जगह, वावरिंका से होगी भिड़ंत

साल 2017 के बाद से एंडी मरे ने पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने यूरोपियन ओपन के सेमीफाइनल में उगो हंबर्ट को हराया था. फाइनल में उनका मुकाबला स्टैन वावरिंका से होगा.

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 3:15 PM IST

FINAL

एंटवर्प : ग्लास्गो के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने 31 महीने के बाद किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. जारी यूरोपियन ओपन का फाइनल रविवार को शाम सात बजे होगा. इस मुकाबले में मरे के सामने स्विजरलैंड के स्टैन वावरिंका होंगे. मरे ने सेमीफाइनल में उगो हंबर्ट को 3-6, 7-5, 6-2 से हराया था.

देखिए वीडियो

तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका ने सेमीफाइनल में 18 वर्षीय जानिक सिनर को 6-3, 6-2 से हराया था. आपको बता दें कि मरे के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. जनवरी में उनके कमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद कयास भी लगाए गए थे कि वे संन्यास ले लेंगे. उगो और मरे के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे 22 मिनट तक चला था.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल कर रहे हैं निधी अग्रवाल को डेट? एक्ट्रेस ने दिया बयान

मरे ने कहा,"इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी. मैंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ इतनी जल्दी हो जाएगा. ये मेरे लिए सरप्राइज था कि मैं फाइनल में पहुंचा." वहीं, वावरिंक ने महज 65 मिनट में जीत दर्ज कर ली थी. आपको बता दें कि 34 वर्षीय वावरिंका आखिरी बार 2017 जिनेवा ओपन जीते थे.

एंटवर्प : ग्लास्गो के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने 31 महीने के बाद किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. जारी यूरोपियन ओपन का फाइनल रविवार को शाम सात बजे होगा. इस मुकाबले में मरे के सामने स्विजरलैंड के स्टैन वावरिंका होंगे. मरे ने सेमीफाइनल में उगो हंबर्ट को 3-6, 7-5, 6-2 से हराया था.

देखिए वीडियो

तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका ने सेमीफाइनल में 18 वर्षीय जानिक सिनर को 6-3, 6-2 से हराया था. आपको बता दें कि मरे के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. जनवरी में उनके कमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद कयास भी लगाए गए थे कि वे संन्यास ले लेंगे. उगो और मरे के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे 22 मिनट तक चला था.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल कर रहे हैं निधी अग्रवाल को डेट? एक्ट्रेस ने दिया बयान

मरे ने कहा,"इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी. मैंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ इतनी जल्दी हो जाएगा. ये मेरे लिए सरप्राइज था कि मैं फाइनल में पहुंचा." वहीं, वावरिंक ने महज 65 मिनट में जीत दर्ज कर ली थी. आपको बता दें कि 34 वर्षीय वावरिंका आखिरी बार 2017 जिनेवा ओपन जीते थे.

Intro:Body:

European Open : 2017 के बाद पहली बार एंडी मरे ने बनाई फाइनल में जगह, स्टैन से होगी भिड़त



साल 2017 के बाद से एंडी मरे ने पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने यूरोपियन ओपन के सेमीफाइनल में उगो हंबर्ट को हराया था. फाइनल में उनका मुकाबला स्टैन वावरिंका से होगा.

एंटवर्प : ग्लास्गो के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने 31 महीने के बाद किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. जारी यूरोपियन ओपन का फाइनल रविवार को शाम सात बजे होगा. इस मुकाबले में मरे के सामने स्विजरलैंड के स्टैन वावरिंका होंगे. मरे ने सेमीफाइनल में उगो हंबर्ट को 3-6, 7-5, 6-2 से हराया था.

तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका ने सेमीफाइनल में 18 वर्षीय जानिक सिनर को 6-3, 6-2 से हराया था. आपको बता दें कि मरे के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. जनवरी में उनके कमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद कयास भी लगाए गए थे कि वे संन्यास ले लेंगे. उगो और मरे के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे 22 मिनट तक चला था.

मरे ने कहा,"इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी. मैंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ इतनी जल्दी हो जाएगा. ये मेरे लिए सरप्राइज था कि मैं फाइनल में पहुंचा." वहीं, वावरिंक ने महज 65 मिनट में जीत दर्ज कर ली थी. आपको बता दें कि 34 वर्षीय वावरिंका आखिरी बार 2017 जिनेवा ओपन जीते थे.


Conclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.