न्यू यॉर्क : गुरुवार को यूएस ओपन 2020 में अपने दूसरे राउंड से एंडी मरे 15वें सीड खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर-एलियासेम से सीधे सेटों में हार गए. आर्थर एश स्टेडिम में खेले गए इस मैच में विश्व के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी मरे 20 वर्षीय कनाडा के खिलाड़ी से 2-6, 3-6, 4-6 से हारे. आपको बता दें कि ये मैच 2 घंटे आठ मिनट तक चला था.
2019 ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद खेले गए अपने पहले ग्रैंडस्लैम के अपने पहले मैच में उन्होंने 49 रैंक वाले खिलाड़ी योशिहिटो निशियोका के खिलाफ मंगलवार को जबरदस्त जीत दर्ज की थी. हालांकि स्कॉटलैंड के मरे इंजरी के कारण खराब हुए तीन सालों के बाद अपने करियर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. 21वें रैंक वाले खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर-एलियासेम मैच की शुरुआत से ही दबाव बनाने लगे थे.
-
Forever a warrior.
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Always a pleasure, @Andy_Murray. pic.twitter.com/IlZF1RnxP0
">Forever a warrior.
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2020
Always a pleasure, @Andy_Murray. pic.twitter.com/IlZF1RnxP0Forever a warrior.
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2020
Always a pleasure, @Andy_Murray. pic.twitter.com/IlZF1RnxP0
फेलिक्स ऑगर-एलियासेम ने 24 एस और 52 विनर स्मैश किए. वहीं मरे ने केवल दो एस स्मैश किए.
यह भी पढ़ें- US Open 2020: मेंस सिंगल में भारत का सफर खत्म, बर्थडे के दिन थीम ने नागल को हराया
वहीं, यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स में दूसरे दौर में भारत का सफर खत्म हो गया है. दूसरे दौर में पहुंचे भारत के युवा खिलाड़ी सुमित नागल का सफर दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई डोमिनिक थीम ने खत्म कर दिया. गुरुवार को खेले गए यूएस ओपन के दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थीम ने भारतीय खिलाड़ी नागल को 6-3, 6-3, 6-2 के साथ हराकर अपना 27वां जन्मदिन मनाया.