वॉशिंगटन : अमेरिका के टेनिस स्टार जॉन इश्नर ने कोविड-19 महामारी के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है.
ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफाइंग में दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए
इश्नर ने सोमवार को कहा कि वह अपने परिवार के साथ मेलबर्न तक की यात्रा करना चाहते थे लेकिन कोरोना के कारण यह सम्भव नहीं हो पा रहा है.
इश्नर ने डेलरे बीच ओपन में साथी अमेरिकी खिलाड़ी सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार के बाद सोमवार रात अपने फैसले के बारे में बताया.
सोमवार को इश्नर ने यहां खेले गए डेलरे बीच ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के सबास्टियन कोर्डा के हाथों 6-3, 4-6, 6-3 से हार गए.
पैंतीस साल के इश्नर के दो छोटे बच्चे हैं और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वे साथ यात्रा करें लेकिन वायरस के कारण यह संभव नहीं है और इस साल ऑस्ट्रेलिया जाने का मतलब है कि उन्हें काफी समय अपने परिवार से दूर रहकर बिताना होगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन 8 से 21 फरवरी के बीच होना है।.इसका आयोजन 18 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना प्रतिबंधों के कारण इसे रिशेड्यूल किया गया है.