न्यूयॉर्क : जॉर्ज फ्लोयड नाम के 46 साल के एक अश्वेत शख्स की सोमवार को मौत हो गई थी. डेरेक चोविन नाम का श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज के गले पर अपने घुटनों के बैठा था और जॉर्ज बार-बार कह रहा था, "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."
-
#blacklivesmatter pic.twitter.com/WEZEmtHH8k
— Coco Gauff (@CocoGauff) May 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#blacklivesmatter pic.twitter.com/WEZEmtHH8k
— Coco Gauff (@CocoGauff) May 29, 2020#blacklivesmatter pic.twitter.com/WEZEmtHH8k
— Coco Gauff (@CocoGauff) May 29, 2020
देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे
डेरेक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर तीन डिग्री हत्या के आरोप लगाए गए हैं. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
गॉफ ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर अपना एक टिक-टॉक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि, "मैं हमेशा इस प्लेटफॉर्म को विश्व को बेहतर बनाने के लिए उपयोग करूंगी." उन्होंने कहा, "इसलिए मैं अपनी आवाज को नस्लभेद के खिलाफ उठा रही हूं."
गॉफ ने पोस्ट किया वीडियो
गॉफ ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें जॉर्ज के अलावा कुछ और लोगों की फोटो भी दिखाई जाती है. इस वीडियो के अंत में लिखा आता है, "क्या मैं अगली हूं." गॉफ वीडियो में अपने हाथ उठाती हैं और इसी के बाद लिखा आता है, "मैं अपनी आवाज उठा रही हूं क्या आप उठाएंगे."