हैदराबाद : लेवर कप कम समय में ही टेनिस का जानामाना नाम बन चुका है. इसकी शुरूआत 2017 में हुई थी. जब रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट का विचार सबके सामने रखा था.
-
#TeamEurope 🔵#TeamWorld 🔴 pic.twitter.com/2ape6SFIBX
— Roger Federer (@rogerfederer) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#TeamEurope 🔵#TeamWorld 🔴 pic.twitter.com/2ape6SFIBX
— Roger Federer (@rogerfederer) September 19, 2019#TeamEurope 🔵#TeamWorld 🔴 pic.twitter.com/2ape6SFIBX
— Roger Federer (@rogerfederer) September 19, 2019
कैसे होता है टीम का चयन ?
एटीपी रैंकिंग के अनुसार, यूरोप और वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ियों का टीम में चयन किया जाता है. जिसमें इस बार की टीम कुछ इस प्रकार है-
टीम यूरोप : राफेल नडाल, रोजर फेडरर, डोमिनिक थीम, एलेक्जेंडर ज्वेरेव, स्टेफानोस सितसिपास, फैबियो फोगनिनी, रॉबर्टो बॉटिस्टा एगेट (विकल्प)
टीम वर्ल्ड : जॉन इस्नर, मिलोस राओनिक, निक किर्गियोस, डेनिस शापोवालोव, जैक सॉक, टेलर फ्रिट्ज, जॉर्डन थॉम्पसन (विकल्प)
*नोवाक जोकोविच चोटिल होने के चलते इस सीजन का हिस्सा नहीं बन सके.
कहां से आया इस टूर्नामेंट का आइडिया और कैसे पड़ा नाम ?
ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के नाम पर इस टूर्नामेंट का नाम रखा गया था. वहीं, इस टूर्नामेंट का आइडिया दिग्गज रोजर फेडरर ने दिया था. रोजर, गोल्फ के राइडर कप से प्रभावित थे. जहां हर महाद्वीप की अपनी एक टीम होती है.
रोजर फेडरर ने ये आइडिया सबके सामने रखा जहां रोजर फेडरर की मैनेजमेंट फर्म, टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ब्रजिलियन खिलाड़ी लेमन ने मिलकर इस टूर्नामेंट की नीव रखी.