जुहाई : ब्रिटेन के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने मंगलवार को जुहाई चैम्पियनशिप में टेन्नेस सैंडग्रेन 6-3, 6-7, 6-1 से हराया जो कूल्हे की बड़ी सर्जरी के बाद एकल मुकाबले में उनकी पहली जीत है.
जनवरी में 32 साल के इस खिलाड़ी का दूसरी बार कूल्हे की सर्जरी हुई थी. मरे अब अपने कूल्हे के दर्द से परेशान नहीं है.
![एंडी मरे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4543694_thum.jpg)
लेकिन काफी समय बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रहे मरे उस फॉर्म में नहीं दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
ये भी पढ़े- इटालियन फुटबॉल से नस्लभेद को खत्म करना होगा : FIFA चीफ
तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी की मौजूदा रैंकिंग 413 है. सर्जरी के बाद उन्होंने ज्यादातर युगल मुकाबलों में भाग लिया था.
अगले दौर में उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर से होगा. मरे 69वीं रैंकिंग पर काबिज सैंडग्रीन के खिलाफ लगभग ढाई घंटे तक चले मुकाबले के बाद थके हुए दिखे.