ETV Bharat / sports

Copparam Shreyas Hareesh : युवा राइडर श्रेयस हरीश की चेन्नई में रेसिंग दुर्घटना में हुई मौत

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 10:31 PM IST

चेन्नई में आयोजित इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में रेस के दौरान हुई दुर्घटना में बेंगलुरू के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली रेसर कोपाराम श्रेयस हरीश की मृत्यु हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

चेन्नई : बेंगलुरू के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली रेसर कोपाराम श्रेयस हरीश की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दुर्घटना के कारण शनिवार को मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद आयोजक मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार को होने वाली अन्य रेस को रद्द कर दिया.

बेंगलुरु के केनश्री स्कूल के छात्र श्रेयस का जन्म 26 जुलाई 2010 को हुआ था. उन्हें उदीयमान रेसर माना जाता था क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई रेस जीती थी. वह इस सत्र में युवा वर्ग की रेस में भाग ले रहे थे.

उन्होंने इस रेस के क्वालीफाइंग में शनिवार की सुबह पहला स्थान हासिल किया था. मुख्य रेस में पहले मोड़ पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी. रेस को तुरंत ही रोक दिया गया तथा उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उस समय उनके पिता भी उनके साथ थे.

भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह इस साल तरह की दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले जनवरी में 59 वर्षीय रेसर केई कुमार की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

चेन्नई : बेंगलुरू के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली रेसर कोपाराम श्रेयस हरीश की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दुर्घटना के कारण शनिवार को मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद आयोजक मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार को होने वाली अन्य रेस को रद्द कर दिया.

बेंगलुरु के केनश्री स्कूल के छात्र श्रेयस का जन्म 26 जुलाई 2010 को हुआ था. उन्हें उदीयमान रेसर माना जाता था क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई रेस जीती थी. वह इस सत्र में युवा वर्ग की रेस में भाग ले रहे थे.

उन्होंने इस रेस के क्वालीफाइंग में शनिवार की सुबह पहला स्थान हासिल किया था. मुख्य रेस में पहले मोड़ पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी. रेस को तुरंत ही रोक दिया गया तथा उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उस समय उनके पिता भी उनके साथ थे.

भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह इस साल तरह की दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले जनवरी में 59 वर्षीय रेसर केई कुमार की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Aug 5, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.