ETV Bharat / sports

Great Khali : डब्ल्यूडब्ल्यूई विश्व चैंपियन द ग्रेट खली कन्नड़ फिल्म केंदाडा सेरागु में आयेंगे नजर - खली फिल्म

वर्ल्ड चैंपियन रेसलर द ग्रेट खली जल्द ही अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. खली अब कन्नड़ सिनेमा में अभिनय करते नजर आयेंगे. खली ने फिल्म 'केंदाडा सेरागु' के जरिए सैंडलवुड (कन्नड सिनेमा) की दुनिया में कदम रखा है.

निर्देशक रॉकी सोमली के साथ खली
निर्देशक रॉकी सोमली के साथ खली
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:42 PM IST

नई दिल्ली : कन्नड़ फिल्मों को पूरे देश में बड़ी पहचान मिल रही है. अच्छा कंटेंट, शानदार मेकिंग, स्टार कास्ट, किरदारों की एक्टिंग दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रही है. बहुभाषी हस्तियों ने कन्नड़ सिनेमा में अभिनय करना शुरू कर दिया है. अब वर्ल्ड चैंपियन रेसलर द ग्रेट खली ने फिल्म 'केंदाडा सेरागु' के जरिए सैंडलवुड (कन्नड सिनेमा) की दुनिया में कदम रखा है.

'केंदाडा सेरागु' के लिए द ग्रेट खली की एंट्री
रॉकी सोमली के निर्देशन में फिल्म 'केंदाडा सेरागु' बन रही है. कुश्ती पर बनी ये फिल्म टीजर के जरिए सबका ध्यान खींच रही है. द ग्रेट खली ने फिल्म 'केंदाडा सेरागु' में प्रवेश किया जिसमें भूमि शेट्टी, मालाश्री मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म इस फिल्म के निर्देशक रॉकी सोमली द्वारा लिखित उपन्यास 'केंदादा सेरागु' पर आधारित है. फिल्म एक महिला प्रधान पहलवान की कहानी बताएगी. फिल्म को कमर्शियल थ्रेड में पर्दे पर लाया जा रहा है. अब डायरेक्टर रॉकी सोमली ने वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली को फिल्म की टीम में लाकर उत्सुकता पैदा कर दी है.

निर्देशक रॉकी सोमली के साथ खली
निर्देशक रॉकी सोमली के साथ खली

निर्देशक रॉकी सोमली ने विश्व चैंपियन पहलवान द ग्रेट खली से मुलाकात की और फिल्म की कहानी और उनके चरित्र का विश्लेषण किया. फिल्म के बारे में सुनकर रोमांचित द ग्रेट खली ने फिल्म में काम करने के लिए हरी झंडी दे दी है. डायरेक्टर रॉकी सोमली ने द ग्रेट खली के साथ एक फोटो शेयर कर फैन्स की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. इसके जरिए द ग्रेट खली कन्नड़ सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं. जल्द ही खली फिल्म की टीम से जुड़ेंगे और शूटिंग शुरू होगी.

आपको बता दें कि फिल्म कुश्ती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अभिनेत्री मालाश्री एक पुलिस आयुक्त की भूमिका निभा रही हैं और भूमि शेट्टी एक पहलवान की भूमिका निभा रही हैं. के कोटेश गौड़ा के बैनर तले श्री मुथु टॉकीज और एसके प्रोडक्शंस बैनर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. यश शेट्टी, वर्धन तीर्थहल्ली, प्रतिमा, हरीश अरासु, बसु हिरेमथ, शोभिता, सिंधु लोकनाथ फिल्म की स्टार कास्ट में हैं. फिल्म 'केंदाडा सेरागु' के लिए छायांकन विपिन वी राज, संगीत निर्देशन वीरेश कांबली और रचना श्रीकांत द्वारा की जायेगी.

ये भी पढ़ें - WFI vs Wrestlers: जांच समिति के समक्ष पेश हुए बृजभूषण, आरोपों का किया खंडन

नई दिल्ली : कन्नड़ फिल्मों को पूरे देश में बड़ी पहचान मिल रही है. अच्छा कंटेंट, शानदार मेकिंग, स्टार कास्ट, किरदारों की एक्टिंग दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रही है. बहुभाषी हस्तियों ने कन्नड़ सिनेमा में अभिनय करना शुरू कर दिया है. अब वर्ल्ड चैंपियन रेसलर द ग्रेट खली ने फिल्म 'केंदाडा सेरागु' के जरिए सैंडलवुड (कन्नड सिनेमा) की दुनिया में कदम रखा है.

'केंदाडा सेरागु' के लिए द ग्रेट खली की एंट्री
रॉकी सोमली के निर्देशन में फिल्म 'केंदाडा सेरागु' बन रही है. कुश्ती पर बनी ये फिल्म टीजर के जरिए सबका ध्यान खींच रही है. द ग्रेट खली ने फिल्म 'केंदाडा सेरागु' में प्रवेश किया जिसमें भूमि शेट्टी, मालाश्री मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म इस फिल्म के निर्देशक रॉकी सोमली द्वारा लिखित उपन्यास 'केंदादा सेरागु' पर आधारित है. फिल्म एक महिला प्रधान पहलवान की कहानी बताएगी. फिल्म को कमर्शियल थ्रेड में पर्दे पर लाया जा रहा है. अब डायरेक्टर रॉकी सोमली ने वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली को फिल्म की टीम में लाकर उत्सुकता पैदा कर दी है.

निर्देशक रॉकी सोमली के साथ खली
निर्देशक रॉकी सोमली के साथ खली

निर्देशक रॉकी सोमली ने विश्व चैंपियन पहलवान द ग्रेट खली से मुलाकात की और फिल्म की कहानी और उनके चरित्र का विश्लेषण किया. फिल्म के बारे में सुनकर रोमांचित द ग्रेट खली ने फिल्म में काम करने के लिए हरी झंडी दे दी है. डायरेक्टर रॉकी सोमली ने द ग्रेट खली के साथ एक फोटो शेयर कर फैन्स की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. इसके जरिए द ग्रेट खली कन्नड़ सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं. जल्द ही खली फिल्म की टीम से जुड़ेंगे और शूटिंग शुरू होगी.

आपको बता दें कि फिल्म कुश्ती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अभिनेत्री मालाश्री एक पुलिस आयुक्त की भूमिका निभा रही हैं और भूमि शेट्टी एक पहलवान की भूमिका निभा रही हैं. के कोटेश गौड़ा के बैनर तले श्री मुथु टॉकीज और एसके प्रोडक्शंस बैनर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. यश शेट्टी, वर्धन तीर्थहल्ली, प्रतिमा, हरीश अरासु, बसु हिरेमथ, शोभिता, सिंधु लोकनाथ फिल्म की स्टार कास्ट में हैं. फिल्म 'केंदाडा सेरागु' के लिए छायांकन विपिन वी राज, संगीत निर्देशन वीरेश कांबली और रचना श्रीकांत द्वारा की जायेगी.

ये भी पढ़ें - WFI vs Wrestlers: जांच समिति के समक्ष पेश हुए बृजभूषण, आरोपों का किया खंडन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.