दोहा: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर दोहा टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को हार का सामना करना पड़ा.
2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत को पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 चीनी ताइपे के लिन यून जु से हार झेलनी पड़ी. शरत को जु के हाथों 6-11, 4-11, 8-11 से शिकस्त खानी पड़ी.
सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ जैस्मिन ने अपना पहला इंटरनेशलनल पदक पक्का किया
वर्ल्ड नंबर-32 शरत की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
इससे पहले, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को अपने-अपने क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा. बत्रा को वर्ल्ड नंबर-69 गेना गेपोनोवा के खिलाफ 5-11, 6-11, 14-12, 5-11 से जबकि अकुला को वर्ल्ड नंबर-74 चिली की वेगा पॉलिना के खिलाफ 9-11, 11-5, 11-6, 6-11, 5-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी.