ETV Bharat / sports

कुश्ती: विनेश फोगाट ने पोलैंड रैंकिंग सीरीज में जीता गोल्ड

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 1:04 PM IST

विनेश ने ओपनिंग बाउट में 2019 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक को 6-2 से हराया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एमी एन फर्नसाइड को मजह 75 सेकेंड में मात दी.

Wresetler vinesh phogat wins gold at poland ranking series
Wresetler vinesh phogat wins gold at poland ranking series

वॉरसा: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन रैंकिंग सीरीज में 53 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की क्रिस्टीना बेरेजा से हुआ था.

विनेश ने ओपनिंग बाउट में 2019 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक को 6-2 से हराया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एमी एन फर्नसाइड को मजह 75 सेकेंड में मात दी.

इस बीच, अंशु मलिक ने महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा से नाम वापस ले लिया है क्योंकि वो बुखार से पीड़ित हैं. टीम के एक कोच ने ये जानकारी दी.

कोच ने कहा, चूंकि अंशु अस्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें रैंकिंग श्रृंखला में नहीं उतारने का फैसला किया गया है.

बुधवार को, दीपक पुनिया, जिन्होंने पुरुषों की 86 किग्रा फ्रीस्टाइल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, अपने बाएं हाथ में चोट के कारण रैंकिंग श्रृंखला से हट गए, जबकि रवि कुमार दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत जीता.

पोलैंड रैंकिंग सीरीज के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ यहां राष्ट्रीय कोचिंग शिविर आयोजित करेगा. जुलाई के पहले सप्ताह में टीम की वापसी होगी और फिर टीम ओलंपिक के लिए टोक्यो रवाना होगी.

वॉरसा: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन रैंकिंग सीरीज में 53 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की क्रिस्टीना बेरेजा से हुआ था.

विनेश ने ओपनिंग बाउट में 2019 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक को 6-2 से हराया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एमी एन फर्नसाइड को मजह 75 सेकेंड में मात दी.

इस बीच, अंशु मलिक ने महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा से नाम वापस ले लिया है क्योंकि वो बुखार से पीड़ित हैं. टीम के एक कोच ने ये जानकारी दी.

कोच ने कहा, चूंकि अंशु अस्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें रैंकिंग श्रृंखला में नहीं उतारने का फैसला किया गया है.

बुधवार को, दीपक पुनिया, जिन्होंने पुरुषों की 86 किग्रा फ्रीस्टाइल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, अपने बाएं हाथ में चोट के कारण रैंकिंग श्रृंखला से हट गए, जबकि रवि कुमार दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत जीता.

पोलैंड रैंकिंग सीरीज के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ यहां राष्ट्रीय कोचिंग शिविर आयोजित करेगा. जुलाई के पहले सप्ताह में टीम की वापसी होगी और फिर टीम ओलंपिक के लिए टोक्यो रवाना होगी.

Last Updated : Jun 12, 2021, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.