ETV Bharat / sports

World Wrestling Championship: विनेश और सीमा बिस्ला ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी - विनेश फोगाट

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट और सीमा बिस्ला रेपेचेज में पहुंचने में सफल रहीं. विनेश को प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की मायु मुकाइदा से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा था.

World Wrestling Championship
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:18 AM IST

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान): एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट (50 किग्रा) और सीमा बिस्ला (50 किग्रा) यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने अपने भार वर्ग के रेपेचेज में पहुंचने में सफल रहीं. विनेश ने अच्छी शुरूआत की और क्वालिफिकेशन में रियो ओलम्पिक की पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को 13-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

विनेश को प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की मायु मुकाइदा से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा. मुकाइदा ने इस वर्ग के फाइनल में जगह बनाई जिससे विनेश को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया. विनेश की मुकाइदा के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है. उन्हें इससे पहले एशियाई चैम्पियनशिप में भी मुकाइदा से हार का सामना करना पड़ा था.

विनेश का रेपेचेज के पहले राउंड में यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या से मुकाबला होगा. विनेश यदि इस मुकाबले को जीतती हैं तो उनकी अगली भिड़ंत अमेरिका की सारा हिल्डरब्रैंट से होगी. इसे जीतने पर विनेश कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश करेंगी और तभी उनके लिए ओलंपिक कोटा भी सुनिश्चित हो सकेगा.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

50 किग्रा में दूसरी सीड सीमा को अपने पहले राउंड में अजरबेजान की मारिया स्टेडनिक से 2-9 से हार का सामना करना पड़ा. स्टेडनिक के 50 किग्रा के फाइनल में पहुंचने के कारण सीमा को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया है जहां पहले राउंड में उनका सामना नाइजीरिया की मैसीनेई मर्सी जेनेसिस से होगा.

सीमा यदि यह मुकाबला जीतती हैं तो उनका अगला मुकाबला रूस की एकातेरिना पोलेशचुक से होगा. इस मुकाबले को जीतने के बाद ही सीमा कांस्य पदक मुकाबले में उतर पाएंगी और तभी वह ओलंपिक कोटा भी हासिल कर पाएंगी.

72 किग्रा में कोमल भगवान गोले को क्वालिफिकेशन में तुर्की की बेस्ते एल्तुग ने 4-1 से हराया. एल्तुग फिर क्वार्टरफाइनल में हार गईं, जिससे कोमल प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. 55 किग्रा में ललिता को मंगोलिया की बोलोतुसर बात ओचिर से 3-10 से हार का सामना करना पड़ा.

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान): एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट (50 किग्रा) और सीमा बिस्ला (50 किग्रा) यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने अपने भार वर्ग के रेपेचेज में पहुंचने में सफल रहीं. विनेश ने अच्छी शुरूआत की और क्वालिफिकेशन में रियो ओलम्पिक की पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को 13-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

विनेश को प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की मायु मुकाइदा से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा. मुकाइदा ने इस वर्ग के फाइनल में जगह बनाई जिससे विनेश को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया. विनेश की मुकाइदा के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है. उन्हें इससे पहले एशियाई चैम्पियनशिप में भी मुकाइदा से हार का सामना करना पड़ा था.

विनेश का रेपेचेज के पहले राउंड में यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या से मुकाबला होगा. विनेश यदि इस मुकाबले को जीतती हैं तो उनकी अगली भिड़ंत अमेरिका की सारा हिल्डरब्रैंट से होगी. इसे जीतने पर विनेश कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश करेंगी और तभी उनके लिए ओलंपिक कोटा भी सुनिश्चित हो सकेगा.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

50 किग्रा में दूसरी सीड सीमा को अपने पहले राउंड में अजरबेजान की मारिया स्टेडनिक से 2-9 से हार का सामना करना पड़ा. स्टेडनिक के 50 किग्रा के फाइनल में पहुंचने के कारण सीमा को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया है जहां पहले राउंड में उनका सामना नाइजीरिया की मैसीनेई मर्सी जेनेसिस से होगा.

सीमा यदि यह मुकाबला जीतती हैं तो उनका अगला मुकाबला रूस की एकातेरिना पोलेशचुक से होगा. इस मुकाबले को जीतने के बाद ही सीमा कांस्य पदक मुकाबले में उतर पाएंगी और तभी वह ओलंपिक कोटा भी हासिल कर पाएंगी.

72 किग्रा में कोमल भगवान गोले को क्वालिफिकेशन में तुर्की की बेस्ते एल्तुग ने 4-1 से हराया. एल्तुग फिर क्वार्टरफाइनल में हार गईं, जिससे कोमल प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. 55 किग्रा में ललिता को मंगोलिया की बोलोतुसर बात ओचिर से 3-10 से हार का सामना करना पड़ा.

Intro:Body:



नूर सुल्तान (कजाकिस्तान): भारत की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार को यहां जापान की मौजूदा चैंपियन मायु मुकैदा से हारकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में खिताब की दौड़ से बाहर हो गईं. वे अब रेपेचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपना भाग्य आजमाएंगी.

मुकैदा ने 53 किग्रा के फाइनल में जगह बनाई है जिससे विनेश की पदक और टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदें बनी हुई हैं. केवल दो जीत से वे टोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की कर लेंगी.



विनेश को वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला पदक जीतने के लिए रेपेचेज में यूक्रेन की यूलिया खावलदजी ब्लाहनिया, विश्व की नंबर-1 सराह एन हिल्डरब्रैंड ओर यूनान की मारिया प्रेवोलाराकी को हराना होगा. विनेश की ये इस सत्र में जापानी पहलवान के हाथों लगातार दूसरी पराजय है. इससे पहले वे चीन में एशियाई चैंपियनशिप में भी दो बार की विश्व चैंपियन से हार गई थीं.



 उन्होंने मुकाबले के बाद कहा, 'जापान कुश्ती में सबसे शक्तिशाली देश है. इन लड़कियों के खिलाफ आक्रमण करने में थोड़ा समय लगता है. एक तकनीक, एक मूव या एक अंक पूरे मुकाबले का परिणाम बदल सकता है. मैंने ऐसी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे सफलता मिली.'


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.