ETV Bharat / sports

World U-20 Athletics: भारत की रिले टीम ने एशियाई जूनियर रिकॉर्ड से रजत पदक जीता

400 मीटर रिले टीम ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना ही एशियाई रिकॉर्ड बेहतर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. उनका यह नया रिकॉर्ड जूनियर वर्ग में स्पर्धा के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.

World U-20 Athletics  India relay team wins silver medal  Asian junior record  विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स  भारत की रिले टीम  एशियाई जूनियर रिकॉर्ड  रजत पदक  खेल समाचार  Sports News
World U-20 Athletics India relay team wins silver medal Asian junior record विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स भारत की रिले टीम एशियाई जूनियर रिकॉर्ड रजत पदक खेल समाचार Sports News
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 2:43 PM IST

कैली (कोलंबिया): भारत की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना ही एशियाई रिकॉर्ड बेहतर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी की भारतीय चौकड़ी ने मंगलवार की रात तीन मिनट 17.67 सेकेंड के समय से अमेरिका (तीन मिनट 17.69 सेकेंड) के पीछे दूसरा स्थान हासिल किया.

भारतीय टीम ने हालांकि हीट के दौरान एक दिन पहले बने तीन मिनट 19.62 के एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर किया. उनका यह नया रिकॉर्ड जूनियर वर्ग में स्पर्धा के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. टीम तीन हीट में अमेरिका के बाद कुल दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: Article 370 निरस्त होने पर J&K में खेल के बुनियादी ढांचे को मिला नया रूप

साथ ही विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह भारत का लगातार दूसरा पदक है. टीम ने साल 2021 में पिछले नैरोबी चरण में कांस्य पदक जीता था, जिसमें यह स्पर्धा पहली बार शुरू की गई थी. पिछली बार पदक जीतने वाली टीम में रूपल को छोड़कर तीनों अन्य खिलाड़ी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बैडमिंटन टीम ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 13वां मेडल

यह प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला है, क्योंकि वीजा मुद्दों के कारण ज्यादातर खिलाड़ी प्रतियोगिता शुरू होने से महज एक दिन पहले ही यहां पहुंचे थे. जमैका ने तीन मिनट 19.98 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता.

कैली (कोलंबिया): भारत की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना ही एशियाई रिकॉर्ड बेहतर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी की भारतीय चौकड़ी ने मंगलवार की रात तीन मिनट 17.67 सेकेंड के समय से अमेरिका (तीन मिनट 17.69 सेकेंड) के पीछे दूसरा स्थान हासिल किया.

भारतीय टीम ने हालांकि हीट के दौरान एक दिन पहले बने तीन मिनट 19.62 के एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर किया. उनका यह नया रिकॉर्ड जूनियर वर्ग में स्पर्धा के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. टीम तीन हीट में अमेरिका के बाद कुल दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: Article 370 निरस्त होने पर J&K में खेल के बुनियादी ढांचे को मिला नया रूप

साथ ही विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह भारत का लगातार दूसरा पदक है. टीम ने साल 2021 में पिछले नैरोबी चरण में कांस्य पदक जीता था, जिसमें यह स्पर्धा पहली बार शुरू की गई थी. पिछली बार पदक जीतने वाली टीम में रूपल को छोड़कर तीनों अन्य खिलाड़ी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बैडमिंटन टीम ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 13वां मेडल

यह प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला है, क्योंकि वीजा मुद्दों के कारण ज्यादातर खिलाड़ी प्रतियोगिता शुरू होने से महज एक दिन पहले ही यहां पहुंचे थे. जमैका ने तीन मिनट 19.98 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.