ETV Bharat / sports

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री : दूसरे दिन भारत ने जीते 2 स्वर्ण सहित कुल 5 पदक - 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां

भारतीय पैरा एथलीटों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के दूसरे दिन दो स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते.

World Para Athletics GP
World Para Athletics GP
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 1:29 PM IST

दुबई: पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 100 मीटर टी13 स्पर्धा में 12.74 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2019 में चीन ग्रां प्री के बाद यह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है. इस बीच, 36 वर्षीय नीरज यादव ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) एफ55 स्पर्धा में 35.49 मीटर दूरी नापकर स्वर्ण पदक जीता.

पुरुष लंबी कूद टी44 स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने 5.95 मीटर तथा प्रदीप ने 5.73 मीटर छलांग लगाकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिलाओं की भाला फेंक एफ34 स्पर्धा में भाग्यश्री महावीर जाधव ने 11.36 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार और साक्षी मलिक को झटका, WFI के 'ए कैटेगरी' से हुए बाहर

इससे पहले, चैंपियनशिप के पहले दिन पैरा एथलीट्स देवेंद्र कुमार और निमिषा सुरेश चक्कुनगालपरांबिल ने अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे.

दुबई: पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 100 मीटर टी13 स्पर्धा में 12.74 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2019 में चीन ग्रां प्री के बाद यह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है. इस बीच, 36 वर्षीय नीरज यादव ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) एफ55 स्पर्धा में 35.49 मीटर दूरी नापकर स्वर्ण पदक जीता.

पुरुष लंबी कूद टी44 स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने 5.95 मीटर तथा प्रदीप ने 5.73 मीटर छलांग लगाकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिलाओं की भाला फेंक एफ34 स्पर्धा में भाग्यश्री महावीर जाधव ने 11.36 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार और साक्षी मलिक को झटका, WFI के 'ए कैटेगरी' से हुए बाहर

इससे पहले, चैंपियनशिप के पहले दिन पैरा एथलीट्स देवेंद्र कुमार और निमिषा सुरेश चक्कुनगालपरांबिल ने अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे.

Last Updated : Feb 12, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.