दुबई: योगेश कथुनिया ने तीन फाउल प्रयासों से उबरते हुए विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरूषों के चक्काफेंक एफ56 फाइनल में कांस्य पदक जीता. भारत ने इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए सातवां कोटा स्थान हासिल किया.
कथुनिया ने छठे प्रयास में 42 . 51 मीटर की दूरी तय करके कांस्य पदक जीता. वहीं प्रवीण कुमार ने भारत को छठा कोटा दिलाया जो पुरूषों की ऊंची कूद टी64 फाइनल में चौथे स्थान पर रहे. भारत के इस चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हो गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति के नियमों के अनुसार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में मैराथन को छोड़कर शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ी को पैरालम्पिक का कोटा मिलेगा.
विश्व पैरा एथलेटिक्सः सुंदर सिंह गुर्जर ने जीता सोना, भारत को मिला तीसरा पैरालंपिक कोटा
इससे पहले सुंदर सिंह गुर्जर ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर भारत को तीसरा पैरालंपिक कोटा दिलाया था. गुर्जर ने 61.22 मीटर भाला फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं अजीत सिंह और रिंकू ने भी टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में जगह बनाई. अजीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया और रिंकू चौथे स्थान पर रहे थे.