ETV Bharat / sports

विश्व कप क्वालीफायर: अर्जेंटीना से हारने के बाद कोलंबिया की राह मुश्किल, दक्षिण कोरिया ने किया क्वालीफाई

कोलंबिया 17 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. पेरू 20 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है जिसे इक्वाडोर से खेलना है. पेरू के जीतने के बाद क्वालीफाइंग की दौड़ में सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी उरूग्वे होगा जिसके 22 अंक हैं.

World cup qualifier: Argentina vs columbia, south korea vs syria
World cup qualifier: Argentina vs columbia, south korea vs syria
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: अर्जेंटीना से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में 1-0 से हारने के बाद कोलंबिया फुटबॉल टीम को अब विश्व कप में जगह बनाने के लिये अगले मैच में चमत्कार की उम्मीद करनी होगी.

अर्जेंटीना ने 29वें मिनट में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर कोलंबिया को हराया.

कोरोना संक्रमण से उबर रहे सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी इस मैच में नहीं खेले. ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप में जगह बना चुके हैं.

कोलंबिया 17 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. पेरू 20 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है जिसे इक्वाडोर से खेलना है. पेरू के जीतने के बाद क्वालीफाइंग की दौड़ में सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी उरूग्वे होगा जिसके 22 अंक हैं. उरूग्वे को पेरू ओर चिली से खेलना है जबकि कोलंबिया को आखिरी दो मैचों में बोलिविया और वेनेजुएला का सामना करना है.

ये भी पढ़ें- पेरिस में लियोनेल मेसी का मैच देखने पहुंचे प्रमोद भगत और सुकांत कदम

इसके अलावा दक्षिण कोरिया ने दुबई में सीरिया को 2-0 से हराकर लगातार दसवीं बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बना ली है.

दक्षिण कोरिया के लिए किम जिन सू और वोन चांग हून ने दूसरे हाफ में गोल दागे.

कतर में होने वाले 32 टीमों के विश्व कप में जगह बनाने वाली दक्षिण कोरिया 15वीं टीम है. एशिया ग्रुप ए क्वालीफायर में तीसरे स्थान पर काबिज संयुक्त अरब अमीरात से उसके 11 अंक अधिक है जबकि उसे दो मैच और खेलने है.

क्वालीफाई कर चुके ईरान ने यूएई को 1-0 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी और तीसरे स्थान की टीम प्लेआफ खेलेगी.

ग्रुप बी में जापान ने सउदी अरब को 2-0 से हराया. सउदी अरब अभी भी 19 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि जापान उससे एक अंक पीछे है.

ऑस्ट्रेलिया ने ओमान से 2-2 से ड्रॉ खेला और वो 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.

नई दिल्ली: अर्जेंटीना से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में 1-0 से हारने के बाद कोलंबिया फुटबॉल टीम को अब विश्व कप में जगह बनाने के लिये अगले मैच में चमत्कार की उम्मीद करनी होगी.

अर्जेंटीना ने 29वें मिनट में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर कोलंबिया को हराया.

कोरोना संक्रमण से उबर रहे सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी इस मैच में नहीं खेले. ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप में जगह बना चुके हैं.

कोलंबिया 17 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. पेरू 20 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है जिसे इक्वाडोर से खेलना है. पेरू के जीतने के बाद क्वालीफाइंग की दौड़ में सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी उरूग्वे होगा जिसके 22 अंक हैं. उरूग्वे को पेरू ओर चिली से खेलना है जबकि कोलंबिया को आखिरी दो मैचों में बोलिविया और वेनेजुएला का सामना करना है.

ये भी पढ़ें- पेरिस में लियोनेल मेसी का मैच देखने पहुंचे प्रमोद भगत और सुकांत कदम

इसके अलावा दक्षिण कोरिया ने दुबई में सीरिया को 2-0 से हराकर लगातार दसवीं बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बना ली है.

दक्षिण कोरिया के लिए किम जिन सू और वोन चांग हून ने दूसरे हाफ में गोल दागे.

कतर में होने वाले 32 टीमों के विश्व कप में जगह बनाने वाली दक्षिण कोरिया 15वीं टीम है. एशिया ग्रुप ए क्वालीफायर में तीसरे स्थान पर काबिज संयुक्त अरब अमीरात से उसके 11 अंक अधिक है जबकि उसे दो मैच और खेलने है.

क्वालीफाई कर चुके ईरान ने यूएई को 1-0 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी और तीसरे स्थान की टीम प्लेआफ खेलेगी.

ग्रुप बी में जापान ने सउदी अरब को 2-0 से हराया. सउदी अरब अभी भी 19 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि जापान उससे एक अंक पीछे है.

ऑस्ट्रेलिया ने ओमान से 2-2 से ड्रॉ खेला और वो 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.