ETV Bharat / sports

महिला हॉकी विश्व कप: भारत ने जापान को 3-1 से हराया

भारत के लिए नवनीत कौर (30', 45') ने दो गोल किए, जबकि दीप ग्रेस एक्का (38') ने भी मैच में एक महत्वपूर्ण गोल किया. जापान के लिए, यू असाई (20') ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया.

Womens hockey world cup  India finish campaign  India beat Japan  नवनीत कौर  भारतीय महिला हॉकी टीम  एफआईएच महिला विश्व कप  दीप ग्रेस इक्का  जापान
Women's hockey world cup
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 10:05 AM IST

टेरासा (स्पेन) : नवनीत कौर के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-1 से हराया लेकिन एफआईएच महिला विश्व कप में निराशाजनक नौवें स्थान पर रही. नवनीत ने 30वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि दीप ग्रेस इक्का ने 38वें मिनट में गोल किया. जापान के लिए एकमात्र गोल यू असाइ ने 20वें मिनट में दागा. पहले क्वार्टर के पहले पांच मिनट में दोनों टीमों ने बराबर हमले बोले लेकिन गोल नहीं कर सकी. भारत को बढ़त बनाने का मौका जल्दी ही मिला लेकिन वंदना कटारिया के शॉट को जापानी गोलकीपर एइका नकामूरा ने बचा लिया.

पहले क्वार्टर में टीमों को कामयाबी नहीं मिली. भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी शुरूआत की और दो मिनट के भीतर दो मौके बनाए लेकिन गोल नहीं हो सका. जापान ने 20वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर असाइ के गोल के दम पर बढत बनाई. भारत ने जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन गोल नहीं हुआ. नवनीत ने हाफ टाइम से ठीक पहले बराबरी का गोल दागा. दूसरे हाफ में भारत ने काफी आक्रामक शुरूआत की और छठा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन एक बार फिर मौका गंवा दिया. इक्का ने हालांकि भारत को मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिलाई. तीसरे क्वार्टर में नवनीत ने दूसरा गोल दागा. चौथे क्वार्टर में जापान ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: मेहुली और शाहू ने भारत को चांगवन शूटिंग विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया

टेरासा (स्पेन) : नवनीत कौर के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-1 से हराया लेकिन एफआईएच महिला विश्व कप में निराशाजनक नौवें स्थान पर रही. नवनीत ने 30वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि दीप ग्रेस इक्का ने 38वें मिनट में गोल किया. जापान के लिए एकमात्र गोल यू असाइ ने 20वें मिनट में दागा. पहले क्वार्टर के पहले पांच मिनट में दोनों टीमों ने बराबर हमले बोले लेकिन गोल नहीं कर सकी. भारत को बढ़त बनाने का मौका जल्दी ही मिला लेकिन वंदना कटारिया के शॉट को जापानी गोलकीपर एइका नकामूरा ने बचा लिया.

पहले क्वार्टर में टीमों को कामयाबी नहीं मिली. भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी शुरूआत की और दो मिनट के भीतर दो मौके बनाए लेकिन गोल नहीं हो सका. जापान ने 20वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर असाइ के गोल के दम पर बढत बनाई. भारत ने जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन गोल नहीं हुआ. नवनीत ने हाफ टाइम से ठीक पहले बराबरी का गोल दागा. दूसरे हाफ में भारत ने काफी आक्रामक शुरूआत की और छठा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन एक बार फिर मौका गंवा दिया. इक्का ने हालांकि भारत को मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिलाई. तीसरे क्वार्टर में नवनीत ने दूसरा गोल दागा. चौथे क्वार्टर में जापान ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: मेहुली और शाहू ने भारत को चांगवन शूटिंग विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया

Last Updated : Jul 14, 2022, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.