रांची (झारखंड) : महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के दूसरे दिन 3 धमाकेदार मैच खेले गए. आज के दिन के तीसरे मैच मे भारत की टीम का सामना मलेशिया की टीम से हुआ. भारत ने मलेशिया को 5-0 से कारारी मात दी. इसके साथ ही भारत ने लगातार दूसरे दिन अपना दूसरा मैच जीत लिया है. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दिन भारत ने थाईलैंड को 7-1 से मात दी थी.
भारत ने मलेशिया को 5-0 से दी मात
भारतीय महिला हॉकी प्लेयर्स ने अपने पहले दिना का धामकेदार प्रदर्शन मलेशिया के खिलाफ भी जारी रखा. भारत ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा. बंदना कटारिया ने भारत के लिए पहला गोल दागा और भारत को मलेशिया पर 1-0 से बढ़त दिला दी. ये गोल पेन्लटी कॉर्नर के जरिए आया. बंदना ने ही भारत के लिए दूसरा गोल दागा और इसके बाद संगीता ने तीसरा और लालरेम्सियामी ने चौथा गोल दागा. भारतीय टीम ने मैच के हाफ टाइम तक मलेशिया पर 4-0 की बढ़त बना ली थी.
-
India is running the show with a commanding 4-0 lead, a superb display of skill and strategy!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇮🇳 India 4:0 Malaysia 🇲🇾
#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/aRV8lKvFRZ
">India is running the show with a commanding 4-0 lead, a superb display of skill and strategy!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 28, 2023
🇮🇳 India 4:0 Malaysia 🇲🇾
#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/aRV8lKvFRZIndia is running the show with a commanding 4-0 lead, a superb display of skill and strategy!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 28, 2023
🇮🇳 India 4:0 Malaysia 🇲🇾
#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/aRV8lKvFRZ
भारतीय टीम के लिए ज्योति ने दूसरे हाल में पांचवा गोल कर दिया. इसके बाद मलेशिया की टीम को मैच में वापस आने का कोई भी मौका नहीं मिला और भारत की टीम मे मलेशिया को 5-1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
चीन ने थाईलैंड को हराया
आज का दूसरा मैच चीन आर थाईलैंड के बीच में हुआ. इस मैच में चीन ने थाईलैंड को 6-0 से हरा दिया है. इस मैच में चीन थाईलैंड पर शुरू से ही हावी रही और फर्स्ट हाफ में ही अपने आक्रामक खेल के दम पर गोल दाग दिया. चीन ने पहले क्वाटर के 10वें मिनट में गोल किया. चीन के लिए पहला गोल जहोंग जियाकी ने किया. इसके बाद मा निंग ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए 30वें मिनट में दूसरा गोल कर दिया.
इसके बाद 42वें मिनट में जोइंग जियाकी ने पेनल्टी शॉट के जरिए तीसरा गोल किया और चीन की कप्तान ओऊ ज़िक्सिया ने 50वें मिनट में गोल कि संख्या 4 कर दी. इस बढ़त से थाईलैंड की टीम उभर नहीं पाई. चीन के लिए 51वें मिनट में जोइंग जियाकी गोल दागा और फिर 57वें मिनट में चेन ई ने गोल कर स्कोर 6-0 कर दिया. मैच का फुलटाइम होने पर चीन ने थाईलैंड को 6-0 से रौंद दिया. थाईलैंड को पहले मैच में कल भारत से भी 7-1 से हार झेलनी पड़ी थी.
जापान ने कोरिया को दी मात
आज का पहला मैच जापान और कोरिया के बीच खेला गया. इस मैच में जापान ने कोरिया को 4-0 से मात दी. इस मैच के जापान की कोबायसी एमी ने मैच के 7वें मिनट में गोल दाग स्कोर 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद मैच के15वें मिनट में कोरिया पर जापान ने दूसरा गोल दागा. हासेगावा मियू ने जापान के लिए 19वें मिटन में तीसरा गोल दाग बढ़त 3-0 कर दी.
इसके बाद कोरिया की टीम इस मैच में वापसी नहीं कर पाई और जापान ने 49वें मिनट में टोरियामा मै की मदद से चौथा गोल दाग दिया. इसके साथ ही कोरिया को जापान ने 4-0 से हरा दिया. इस मैच में कोरिया को 3 पेनल्टी शॉट मिले लेकिन वो गोल नहीं कर पाई और मैच हार गई.