ETV Bharat / sports

विंबलडन 2022: रोमांचक मुकाबले में जीते नडाल, सेमीफाइनल में खेलने पर संशय - Taylor Fritz

राफेल नडाल चार घंटे 20 मिनट तक चले मैराथन मैच में टेलर फ्रिटज को पांच सेटों में हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे. नडाल ने पुरुष मैच में 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से जीतकर अगले दौर में जगह बनाई.

tennis match  Wimbledon 2022  rafael nadal  Nadal won in thrilling match  doubts about playing in semifinals  राफेल नडाल  स्पेनिश दिग्गज टेनिस खिलाड़ी  विंबलडन 2022  मैराथन मैच  Taylor Fritz  टेलर फ्रिटज
rafael nadal
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:59 AM IST

लंदन: स्पेनिश दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपनी चोट को मात देते हुए बुधवार को चार घंटे 20 मिनट तक चले मैराथन मैच में टेलर फ्रिटज को पांच सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. नडाल ने पुरुष सिंगल्स के इस क्वार्टर फाइनल मैच को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से जीतकर अगले दौर में जगह बनाई. गुरुवार यानी आज नडाल का सेमीफाइनल मुकाबला निक किर्गियोस से होगा. निक किर्गियोस ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियन गारिन को 6-4, 6-3, 7-6 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नडाल चोटिल हो गए हैं. उनके सेमीफाइनल खेलने पर संशय है. नडाल ने गुरुवार शाम होने वाले इस मुकाबले से पहले नॉन सीडेड खिलाड़ी किर्गियोस को हराने के सवाल पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अभी मैं इस सवाल का स्पष्ठ जवाब नहीं दे सकता हूं. क्योंकि, यदि मैं आपको कोई जवाब दे देता हूं और कल वैसा नहीं हुआ तो मैं झूठा साबित हो जाऊंगा. मुकाबले के दौरान नडाल ने मेडिकल ब्रेक लिया था. उनके पेट में समस्या थी. हालांकि वे कुछ देर बाद कोर्ट पर लौट आए थे. किर्गियोस पहली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेन में जन्मे इनाकी विलियम्स विश्व कप में घाना के लिए खेलेंगे

लंदन: स्पेनिश दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपनी चोट को मात देते हुए बुधवार को चार घंटे 20 मिनट तक चले मैराथन मैच में टेलर फ्रिटज को पांच सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. नडाल ने पुरुष सिंगल्स के इस क्वार्टर फाइनल मैच को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से जीतकर अगले दौर में जगह बनाई. गुरुवार यानी आज नडाल का सेमीफाइनल मुकाबला निक किर्गियोस से होगा. निक किर्गियोस ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियन गारिन को 6-4, 6-3, 7-6 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नडाल चोटिल हो गए हैं. उनके सेमीफाइनल खेलने पर संशय है. नडाल ने गुरुवार शाम होने वाले इस मुकाबले से पहले नॉन सीडेड खिलाड़ी किर्गियोस को हराने के सवाल पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अभी मैं इस सवाल का स्पष्ठ जवाब नहीं दे सकता हूं. क्योंकि, यदि मैं आपको कोई जवाब दे देता हूं और कल वैसा नहीं हुआ तो मैं झूठा साबित हो जाऊंगा. मुकाबले के दौरान नडाल ने मेडिकल ब्रेक लिया था. उनके पेट में समस्या थी. हालांकि वे कुछ देर बाद कोर्ट पर लौट आए थे. किर्गियोस पहली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेन में जन्मे इनाकी विलियम्स विश्व कप में घाना के लिए खेलेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.