ETV Bharat / sports

कौन हैं रोहित यादव, जो विश्व चैंपियनशिप में 'भाला उस्ताद' के साथ पदक के लिए लड़ेंगे

अमेरिका में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले तीन खिलाड़ियों में जौनपुर के रोहित यादव भी हैं. इस युवा खिलाड़ी ने 80.42 मीटर भाला फेंककर यह सफलता हासिल की है.

Who is Rohit Yadav  World Athletics Championships  World Championships finals  कौन हैं रोहित यादव  विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप  नीरज चोपड़ा  भाला फेंक फाइनल  स्वर्ण पदक  Javelin Throw Final  Gold Medal
Rohit Yadav
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:26 PM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मीरगंज के अदारी डभिया गांव निवासी मैराथन धावक सभाजीत यादव के पुत्र रोहित यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्हें यह प्रतिभा विरासत में मिली है. वह पांच साल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा रहे हैं. ये उस समय सुर्खियों में आए थे, जब साल 2017 में विश्व स्कूल गेम चैंपियनशिप में तुर्की में स्वर्ण पदक जीता था.

बता दें, रोहित ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ दक्षिण अफ्रीका में रजत पदक भी जीत चुके हैं. तमिलनाडु के चेन्नई में 10 से 14 जून तक खेली गई 61वीं नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप में 82.54 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता था. वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीत चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें खेल दिवस पर सम्मानित भी कर चुकी है.

Who is Rohit Yadav  World Athletics Championships  World Championships finals  कौन हैं रोहित यादव  विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप  नीरज चोपड़ा  भाला फेंक फाइनल  स्वर्ण पदक  Javelin Throw Final  Gold Medal
Rohit Yadav

ओरेगॉन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने वाले रोहित यादव ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के बाद खेल में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. नीरज इससे पहले 88.39 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुके थे. नीरज को दोस्त कहने वाले रोहित ने 21 जुलाई (गुरुवार) को विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करने से पहले आठ बार 80 मीटर से अधिक फेंका है. वह दुनिया में 28वें स्थान पर हैं और अपनी रैंकिंग के कारण ही उसने विश्व के लिए क्वॉलीफाई किया था.

अप्रैल में 20 साल के खिलाड़ी ने थेनिपालम के एमडी कोया स्टेडियम में नेशनल फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उल्लेखनीय 81.83 का स्कोर बनाया. इसके अलावा वे भारतीय ग्रां प्री में, उन्होंने मई में भुवनेश्वर में रजत पदक जीतने के लिए 80.88 मीटर फेंका.

यह भी पढ़ें: World Championship Final: कल 'महामुकाबला', नीरज चोपड़ा और रोहित यादव से पदक की आस

नीरज चोपड़ा और रोहित यादव का मैच 24 जुलाई की सुबह भारत में लाइव होगा. हालांकि, यूजीन के रूप में जहां यह आयोजन हो रहा है जगह भारत के समय से 12 घंटे 30 मिनट पीछे है. फाइनल की एक झलक पाने के लिए भारतीय प्रशंसकों को जल्दी उठना होगा.

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मीरगंज के अदारी डभिया गांव निवासी मैराथन धावक सभाजीत यादव के पुत्र रोहित यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्हें यह प्रतिभा विरासत में मिली है. वह पांच साल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा रहे हैं. ये उस समय सुर्खियों में आए थे, जब साल 2017 में विश्व स्कूल गेम चैंपियनशिप में तुर्की में स्वर्ण पदक जीता था.

बता दें, रोहित ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ दक्षिण अफ्रीका में रजत पदक भी जीत चुके हैं. तमिलनाडु के चेन्नई में 10 से 14 जून तक खेली गई 61वीं नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप में 82.54 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता था. वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीत चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें खेल दिवस पर सम्मानित भी कर चुकी है.

Who is Rohit Yadav  World Athletics Championships  World Championships finals  कौन हैं रोहित यादव  विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप  नीरज चोपड़ा  भाला फेंक फाइनल  स्वर्ण पदक  Javelin Throw Final  Gold Medal
Rohit Yadav

ओरेगॉन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने वाले रोहित यादव ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के बाद खेल में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. नीरज इससे पहले 88.39 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुके थे. नीरज को दोस्त कहने वाले रोहित ने 21 जुलाई (गुरुवार) को विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करने से पहले आठ बार 80 मीटर से अधिक फेंका है. वह दुनिया में 28वें स्थान पर हैं और अपनी रैंकिंग के कारण ही उसने विश्व के लिए क्वॉलीफाई किया था.

अप्रैल में 20 साल के खिलाड़ी ने थेनिपालम के एमडी कोया स्टेडियम में नेशनल फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उल्लेखनीय 81.83 का स्कोर बनाया. इसके अलावा वे भारतीय ग्रां प्री में, उन्होंने मई में भुवनेश्वर में रजत पदक जीतने के लिए 80.88 मीटर फेंका.

यह भी पढ़ें: World Championship Final: कल 'महामुकाबला', नीरज चोपड़ा और रोहित यादव से पदक की आस

नीरज चोपड़ा और रोहित यादव का मैच 24 जुलाई की सुबह भारत में लाइव होगा. हालांकि, यूजीन के रूप में जहां यह आयोजन हो रहा है जगह भारत के समय से 12 घंटे 30 मिनट पीछे है. फाइनल की एक झलक पाने के लिए भारतीय प्रशंसकों को जल्दी उठना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.