कोलकाता: बेंगलुरू एफसी और उनके स्टार कप्तान सुनील छेत्री ने रविवार को फाइनल में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर डूरंड कप का पहला खिताब अपने नाम किया. वहीं इस फाइनल मुकाबले के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भारतीय कप्तान के साथ यहां समारोह में आए पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने कुछ ऐसी हरकत जिसे देखकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर छेत्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद फैंस ने आयोजकों से सार्वजनिक मांफी मांगने को कहा.
वेस्ट बंगाल के गवर्नर एलए गणेशन फुटबॉल प्रेमियों के निशाने पर हैं. उनका एक वीडियो ट्रोल किया जा रहा है. इसमें वे डूरंड कप के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में फोटो खिंचाने के लिए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को धक्का देकर आगे आते नजर आ रहे हैं.
-
Disgraceful https://t.co/Tus6U5mKfA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Disgraceful https://t.co/Tus6U5mKfA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 19, 2022Disgraceful https://t.co/Tus6U5mKfA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 19, 2022
फैंस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अधिकारियों से मांफी मांगने को कहा. उनका कहना था कि खिलाड़ियों की इज्जत की जानी चाहिए. छेत्री अकेले नहीं थे जिसके साथ ऐसा हुआ. बेंगलुरु के लिए गोल करने वाले शिवशक्ति नारायण को भी ट्रॉफी देते हुए अधिकारियों ने धकेल कर साइड कर दिया.
यह भी पढ़ें: डूरंड कप: बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी को हराकर पहले खिताब पर किया कब्जा
गणेशन सेरेमनी में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, जबकि छेत्री बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे थे. मुकाबले के बाद छेत्री को ट्रॉफी लेने के लिए मंच पर बुलाया गया था. जब वे ट्रॉफी लेने पहुंचे और फोटो सेशन की बारी आई तो गवर्नर गणेशन थोड़ा दब रहे थे, जबकि छेत्री सामने थे. ऐसे में गणेशन ने छेत्री को पकड़कर साइड में कर दिया.