बर्लिन: वाल्थर ट्रोगर 1972 में म्यूनिख में हुए ओलम्पिक विलेज के मेयर रहे थे. साथ ही उन्होंने इजरायल के खिलाड़ियों को छुड़ाने के लिए आतंकवादी समूह से बात भी की थी. ट्रोगर 1992 से 2002 के बीच जर्मनी की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसी) के अध्यक्ष भी रहे. वो 1970 से 1992 तक एनओसी के सचिव भी रहे.
-
Death of Walther Tröger, IOC Honorary Member https://t.co/xzdWs5v2QZ
— IOC MEDIA (@iocmedia) January 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Death of Walther Tröger, IOC Honorary Member https://t.co/xzdWs5v2QZ
— IOC MEDIA (@iocmedia) January 1, 2021Death of Walther Tröger, IOC Honorary Member https://t.co/xzdWs5v2QZ
— IOC MEDIA (@iocmedia) January 1, 2021
वो ओलम्पिक के 27 संस्करणों में बतौर खेल अधिकारी शिरकत करने वाले शख्स रहे. वो 1976 से 2002 तक विंटर ओलम्पिक के आठ संस्करणों में चेफ दे मिशन रहे.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, "ट्रोगर ने आईओसी में अच्छा योगदान दिया है, पहले एक खेल निदेशक के तौर पर और फिर एक सदस्य तथा मानद सदस्य के तौर पर. मैंने उन्हें खेल की जानकारी रखने वाले एक बेहतरीन इंसान के तौर पर जाना है. हम पहली पार 1970 में मिले थे. तब वो एनओसी के महा सचिव थे और मैं एक खिलाड़ी था."