ETV Bharat / sports

वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन अगले 6 महीने तक बढ़ाया - वाडा ने एनडीटीएल के निलंबन को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने बताया है कि उसने भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री (एनडीटीएल) के निलंबन को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है.

World Anti-Doping Agency (WADA)
World Anti-Doping Agency (WADA)
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 1:38 PM IST

मोंटेरियल : नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री पर 17 जुलाई से लागू निलंबन के कारण एनडीटीएल किसी भी तरह की डोपिंग निरोधी गतिविधि नहीं कर सकती, जिसमें यूरिन और खून के नमूनों की जांच शामिल है.

2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था

वाडा ने मंगलवार को कहा, "निलंबन के समय के दौरान अगर लैब बैठक में लैबईजी की जरूरतों को पूरा कर देती है तो वो छह महीने के निलंबन से पहले ही मान्यता दोबारा हासिल करने के लिए अपील कर सकती है."

National Dope Testing Laboratory
नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री (एनडीटीएल)

उन्होंने कहा, "छह महीने के अंदर अगर प्रयोगशाला अनियमितताओं को दूर नहीं करती है तो वाडा उसका निलंबन अगले छह महीने के लिए और बढ़ा सकती है." एनडीटीएल पर वाडा के पैमानों पर खरा न उतरने के कारण सबसे पहले अगस्त 2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था.

फरवरी-2020 में छह महीने का निलंबन पूरा हो जाने के बाद भी कुछ गैर-अनुरूपताओं को सफलतापूर्वक संबोधित नहीं किया गया था. वाडा के प्रयोगशाला विशेषज्ञ समूह ने इसी के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की बात कही थी. प्रयोगशाला वाडा के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय में तीन सप्ताह के अंदर अपील कर सकती है.

मोंटेरियल : नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री पर 17 जुलाई से लागू निलंबन के कारण एनडीटीएल किसी भी तरह की डोपिंग निरोधी गतिविधि नहीं कर सकती, जिसमें यूरिन और खून के नमूनों की जांच शामिल है.

2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था

वाडा ने मंगलवार को कहा, "निलंबन के समय के दौरान अगर लैब बैठक में लैबईजी की जरूरतों को पूरा कर देती है तो वो छह महीने के निलंबन से पहले ही मान्यता दोबारा हासिल करने के लिए अपील कर सकती है."

National Dope Testing Laboratory
नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री (एनडीटीएल)

उन्होंने कहा, "छह महीने के अंदर अगर प्रयोगशाला अनियमितताओं को दूर नहीं करती है तो वाडा उसका निलंबन अगले छह महीने के लिए और बढ़ा सकती है." एनडीटीएल पर वाडा के पैमानों पर खरा न उतरने के कारण सबसे पहले अगस्त 2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था.

फरवरी-2020 में छह महीने का निलंबन पूरा हो जाने के बाद भी कुछ गैर-अनुरूपताओं को सफलतापूर्वक संबोधित नहीं किया गया था. वाडा के प्रयोगशाला विशेषज्ञ समूह ने इसी के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की बात कही थी. प्रयोगशाला वाडा के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय में तीन सप्ताह के अंदर अपील कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.