चेन्नई : भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद अकादमी शुरू करके युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे जिसके लिए उन्होंने वेस्टब्रिज कैपिटल के साथ हाथ मिलाया है.
इस अकादमी को वेस्टब्रिज आनंद अकादमी नाम दिया गया है. अभी उसने देश के पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद प्रशिक्षण देंगे.
जिन युवा खिलाड़ियों को शुरू में प्रशिक्षण के लिए चुना गया है उनमें 15 साल के आर प्रागननंदा, निहाल सरीन (16 साल), रौनक साधवानी (15), डी गुकेश (14) और प्रागननंदा की बहन आर वैशाली (19) शामिल हैं.
इस भागीदारी के तहत हर साल योग्य उम्मीद्वारों की पहचान की जाएगी और उन्हें शीर्ष विश्व शतरंज रैंकिंग में जगह बनाने के लिए मदद उपलब्ध कराई जाएगी. उन्हें इसके लिए छात्रवृत्ति मिलेगी.
आनंद ने इस बारे में कहा, "शतरंज ने पिछले 20 वर्षों में काफी प्रगति की है. देश में कई योग्य खिलाड़ी हैं जो उचित मार्गदर्शन मिलने पर शीर्ष दस में जगह बना सकते हैं और यहां तक कि विश्व चैंपियन भी बन सकते हैं."