शमकीर: पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद शमकीर शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में रूस के सेर्गेई कर्जाकिन के खिलाफ खेलेंगे.
इस भारतीय खिलाड़ी ने पहले पांच राउंड में अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन अंक हासिल किेए है. कर्जाकिन के भी तीन अंक है.
आनंद को इस लय का फायदा मिलने की उम्मीद है जो तालिका में शीर्ष पर चल रहे मैगनस कार्लसन से आधा अंक पीछे है.