ETV Bharat / sports

व्लादिस्लाव आर्टेमिएव के साथ आनंद ने खेला ड्रॉ

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में विश्वनाथन आनंद को रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. साथ ही इस टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे फिरोजा अलीरेजा ने व्लादिस्लाव कोवालेव को हराकर पूरे अंक जुटाए.

Viswanathan Anand
Viswanathan Anand
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:51 PM IST

विज्क आन जी (नीदरलैंड): पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को रविवार को यहां टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.

आनंद इस टूर्नामेंट में 18वीं बार शिरकत कर रहे हैं. 31 चाल के बाद दोनों खिलाड़ियों के पास कोई मौका नहीं था और दोनों ने अंक बांटने का फैसला किया.

मौजूदा विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को भी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड के अनीश गिरी से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. कार्लसन ने अब तक विज्क आन जी में गिरी के खिलाफ आठ भिड़ंत में जीत हासिल नहीं की है.

Viswanathan Anand
व्लादिस्लाव आर्टेमिएव

दिन की सबसे सुर्खियों वाली बाजी ईरान के फिरोजा अलीरेजा की रही जिन्होंने इस सुपर टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए शानदार शुरूआत की. उन्होंने व्लादिस्लाव कोवालेव को हराकर पूरे अंक जुटाए.

अलीरेजा पिछले साल दिसंबर में विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप से फिडे के ध्वज के अंतर्गत खेल रहे हैं. स्थानीय दावेदार जोर्डन वान फूरीस्ट ने भी जीत हासिल की. उन्होंने चीन की यु यांग्यी को मात दी.

14 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद वान फूरीस्ट और फिरोजा अलीरेजा शीर्ष पर चल रहे हैं. वहीं चैलेंजर्स वर्ग में ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली ने नीदरलैंड के मैक्स वारमेर्डम पर शानदार जीत हासिल की जबकि एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी निहाल सरीन ने स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस से ड्रॉ खेला.

विज्क आन जी (नीदरलैंड): पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को रविवार को यहां टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.

आनंद इस टूर्नामेंट में 18वीं बार शिरकत कर रहे हैं. 31 चाल के बाद दोनों खिलाड़ियों के पास कोई मौका नहीं था और दोनों ने अंक बांटने का फैसला किया.

मौजूदा विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को भी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड के अनीश गिरी से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. कार्लसन ने अब तक विज्क आन जी में गिरी के खिलाफ आठ भिड़ंत में जीत हासिल नहीं की है.

Viswanathan Anand
व्लादिस्लाव आर्टेमिएव

दिन की सबसे सुर्खियों वाली बाजी ईरान के फिरोजा अलीरेजा की रही जिन्होंने इस सुपर टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए शानदार शुरूआत की. उन्होंने व्लादिस्लाव कोवालेव को हराकर पूरे अंक जुटाए.

अलीरेजा पिछले साल दिसंबर में विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप से फिडे के ध्वज के अंतर्गत खेल रहे हैं. स्थानीय दावेदार जोर्डन वान फूरीस्ट ने भी जीत हासिल की. उन्होंने चीन की यु यांग्यी को मात दी.

14 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद वान फूरीस्ट और फिरोजा अलीरेजा शीर्ष पर चल रहे हैं. वहीं चैलेंजर्स वर्ग में ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली ने नीदरलैंड के मैक्स वारमेर्डम पर शानदार जीत हासिल की जबकि एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी निहाल सरीन ने स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस से ड्रॉ खेला.

Intro:Body:

व्लादिस्लाव आर्टेमिएव के साथ आनंद ने खेला ड्रॉ





विज्क आन जी (नीदरलैंड): पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को रविवार को यहां टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.



आनंद इस टूर्नामेंट में 18वीं बार शिरकत कर रहे हैं. 31 चाल के बाद दोनों खिलाड़ियों के पास कोई मौका नहीं था और दोनों ने अंक बांटने का फैसला किया.



मौजूदा विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को भी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड के अनीश गिरी से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. कार्लसन ने अब तक विज्क आन जी में गिरी के खिलाफ आठ भिड़ंत में जीत हासिल नहीं की है.



दिन की सबसे सुर्खियों वाली बाजी ईरान के फिरोजा अलीरेजा की रही जिन्होंने इस सुपर टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए शानदार शुरूआत की. उन्होंने व्लादिस्लाव कोवालेव को हराकर पूरे अंक जुटाए.



अलीरेजा पिछले साल दिसंबर में विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप से फिडे के ध्वज के अंतर्गत खेल रहे हैं. स्थानीय दावेदार जोर्डन वान फूरीस्ट ने भी जीत हासिल की. उन्होंने चीन की यु यांग्यी को मात दी.



14 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद वान फूरीस्ट और फिरोजा अलीरेजा शीर्ष पर चल रहे हैं. वहीं चैलेंजर्स वर्ग में ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली ने नीदरलैंड के मैक्स वारमेर्डम पर शानदार जीत हासिल की जबकि एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी निहाल सरीन ने स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस से ड्रॉ खेला.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.