नई दिल्ली : वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि देश के लिए मेडल और कोटा हासिल करना गर्व और खुशी की बात है. आपको बता दें कि विनेश फोगाट 53 किलो वर्ग में टोक्टो ओलंपकि कोटा पाने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं.
फोगाट ने ट्वीट कर लिखा - इंतजार खत्म हुआ और सफर शुरू हुआ. जो सफर रियो में अधूरा रह गया था वो टोक्यो में पूरा होगा. मैं मेडल और टोक्यो 2020 कोटा घर ला कर बहुत खुश हूं.
यह भी पढ़ें- Happy B'day: T-20 में चलता है क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी का सिक्का, कई बार कर चुके हैं हैरान
गौरतलब है कि बुधवार को फोगाट ने ग्रीस की मारिया को 4-1 से हरा कर मिहलाओं के 53 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज जीता था. उसी दिन उन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक का भी टिकट हासिल किया. ये उन्होंने यूएसए की सारा को 8-2 से हरा कर किया. आपको बता दें कि 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. 2018 एशियन गेम्स में उन्होंने 50 किलो वर्ग में गोल्ड जीता था.