नई दिल्ली: भारत की पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा) और दिव्या काकरान (72 किग्रा) ने अलमाटी में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में शुक्रवार को अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते. भारत ने इस टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया.
भारत ने पिछले एशियाई चैंपियनशिप में आठ पदक जीते थे जबकि इस बार सात पदक जीते लेकिन पिछली बार उसने तीन स्वर्ण जीते थे और अब चार स्वर्ण पदक जीते.
साक्षी मलिक को हालांकि 65 किग्रा वर्ग के फाइनल में हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
वीनेश को सेमीफाइनल में वॉकओवर मिला था जबकि उन्होंने फाइनल में ताइवान की मेंग हसउआन हएह को हराया.
यूरोपा लीग : सलाविया को हराकर आर्सेनल सेमीफाइनल में पहुंचा
विनेश का मार्च में वापसी के बाद से अलग-अलग इवेंट में यह तीसरा स्वर्ण पदक है. अंशू ने पिछले सीजन में कांस्य पदक जीता था.